Basant Panchami Upay 2026: आज 23 जनवरी 2026, शुक्रवार को बसंत पंचमी का पर्व है, जो कि कला, विद्या, वाणी और बुद्धि की देवी मां सरस्वती को समर्पित है. आज के दिन मां सरस्वती की पूजा करने, गरीबों को दान देने, पवित्र नदी में स्नान करने और व्रत रखने से माता रानी खुश होती हैं और अपने भक्तों को तेज दिमाग, बेहतर समझ और कठिन विषयों को पढ़ने व याद रखने की क्षमता का आशीर्वाद देती हैं. यदि किसी कारण आज आप बसंत पंचमी के शुभ दिन व्रत नहीं रख पा रहे हैं तो कुछ उपायों को करके भी माता रानी को खुश कर सकते हैं.
चलिए अब जानते हैं बसंत पंचमी के पावन दिन यानी आज मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए शाम के समय किए जाने वाले प्रभावशाली 3 उपायों के बारे में.
---विज्ञापन---
मां सरस्वती की पूजा का शुभ मुहूर्त
- प्रातः सन्ध्या- सुबह 05:53 से सुबह 07:13
- अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12:12 से दोपहर 12:54
- सायाह्न सन्ध्या- शाम 05:53 से शाम 07:13
बसंत पंचमी पर करने वाले सिद्ध उपाय
- नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा पाने का उपाय
आज बसंत पंचमी के शुभ दिन शाम के समय अपने घर के मुख्य द्वार पर उत्तर दिशा की तरफ घी का एक दीपक जलाएं. इस दौरान मां सरस्वती का ध्यान करें और उनसे अपने घर की खुशहाली के लिए प्रार्थना करें. इससे आपके घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा खत्म होगी, जबकि पॉजिटिव एनर्जी के कारण घर वालों के बीच प्यार व समझ बढ़ेगी.
---विज्ञापन---
- सुख-समृद्धि का आशीर्वाद पाने का उपाय-
बसंत पंचमी के शुभ दिन पीले रंग के कपड़े पहनकर शाम के समय गरीबों को पीले लड्डू या पेठे का दान करें. इससे न सिर्फ आपको पुण्य मिलेगा, बल्कि जीवन में मिठास घुलेगी और आपका जीवन सुख-समृद्धि से संपन्न रहेगा.
- एकाग्रता और स्मरण शक्ति बढ़ाने का उपाय-
मां सरस्वती को खुश करने के लिए शाम के समय उनकी पूजा करें. साथ ही घर में मौजूद किताब, कॉपी और कलम देवी के चरणों में अर्पित करें और 108 बार 'ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः' मंत्र का जाप करें. इससे बच्चों की एकाग्रता और स्मरण शक्ति बढ़ेगी.
बसंत पंचमी के दिन क्या नहीं करना चाहिए?
- नकारात्मक चीजों से दूर रहें.
- ब्रह्मचर्य का पालन करें.
- व्रत नहीं रख रहे हैं तो तामसिक भोजन न खाएं.
- स्नान करने से पहले कुछ न खाएं.
- बाल, दाढ़ी, मूंछ और नाखून काटने से बचें.
- काले व नीले जैसे गहरे रंग और चमकीले (आंखों को चुभने वाले) कपड़े न पहनें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.