TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Baglamukhi Jayanti 2025: धन प्राप्ति से लेकर संतान सुख का मिल सकता है आशीर्वाद, बगलामुखी जयंती की रात करें ये 3 उपाय

मां बगलामुखी को समर्पित बगलामुखी जयंती का पर्व इस साल 5 मई को देशभर में मनाया जाएगा। मान्यता है कि इस दिन यदि कोई व्यक्ति सच्चे मन से रात के समय कुछ विशेष उपाय करता है तो उसे धन प्राप्ति से लेकर संतान सुख मिल सकता है, जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।

मां बगलामुखी को कैसे करें खुश?
मां बगलामुखी दस महाविद्याओं में से एक हैं, जिन्हें भगवती पार्वती का उग्र स्वरूप माना जाता है। देश के कई राज्यों में मां बगलामुखी को देवी पीताम्बरा के नाम से भी जाना जाता है। वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, हर साल वैशाख मास में आने वाली शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को बगलामुखी जयंती मनाई जाती है। इस शुभ दिन व्रत और पूजा-पाठ करने से साधक को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस साल 5 मई 2025 को बगलामुखी जयंती मनाई जाएगी। आज हम आपको शास्त्रों में बताए गए उन उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें यदि आप बगलामुखी जयंती की रात करते हैं तो आपको मां पीताम्बरा का विशेष आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है। साथ ही धन की कमी, संतान न होना और नकारात्मक ऊर्जा आदि से भी छुटकारा मिल सकता है।

संतान प्राप्ति का उपाय

यदि आपको किसी कारण संतान की प्राप्ति नहीं हो रही है तो बगलामुखी जयंती के दिन सच्चे मन से मां की पूजा करें। साथ ही रात के समय अपने घर में हवन कराएं। हवन में अशोक के पत्ते, तिल, लकड़ी, कनेर के पुष्प और दुग्ध मिश्रित चावल का इस्तेमाल जरूर करें। यदि आप इस शुभ दिन अपने घर में हवन कराते हैं तो इससे आपको संतान की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही मां बगलामुखी की विशेष कृपा भी आपके ऊपर बनी रहेगी। ये भी पढ़ें- Numerology: इन तारीखों पर जन्मी लड़कियों से दूर रहना पसंद करते हैं लड़के, जानें क्या है कारण?

धन प्राप्ति का उपाय

बगलामुखी जयंती के दिन मां की पूजा करें। साथ ही रात के समय घर में चंपा के पुष्प से हवन करें। इससे आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा और धन प्राप्ति की राह में आ रही परेशानियां दूर होंगी।

सुख-समृद्धि का उपाय

बगलामुखी जयंती के दिन प्रात: काल में सच्चे मन से मां बगलामुखी की पूजा करें। उन्हें पीले रंग के वस्त्र, फल, फूल और मिठाई का भोग लगाएं। इस दौरान बगलामुखी चालीसा और स्तोत्र का पाठ करें। फिर शाम में मां बगलामुखी की तस्वीर के सामने घी का दीपक जलाएं। दीपक जलाने के बाद मां बगलामुखी को समर्पित किसी भी मंत्र का 108 बार जाप करें। इससे आपको मां का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा। साथ ही आपके घर-परिवार में खुशियों का वास होगा और नकारात्मकता दूर होगी।
ये भी पढ़ें- इन 3 राशियों की लगेगी वॉट, 16 मई तक शनि के नक्षत्र में शुक्र के होने से रहें सावधान!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---