श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या पर निर्माणाधीन राम मंदिर ने आज यानी 29 अप्रैल 2025 को एक और ऐतिहासिक पड़ाव पूरा किया है। दरअसल, मंदिर के शिखर पर ध्वज दंड स्थापित किया गया है, जिसे देखने के लिए भारी संख्या में भक्तजन अयोध्या पहुंच रहे हैं। चलिए जानते हैं मंदिर के शिखर पर स्थापित ध्वज दंड की ऊंचाई कितनी है।
ध्वज दंड की ऊंचाई कितनी है?
राम मंदिर के शिखर पर आज यानी 29 अप्रैल 2025 को सुबह 8 बजे 42 फुट ऊँचा ध्वज दंड स्थापित किया गया है। पूरे विधि-विधान से मंदिर के शिखर पर ध्वज दंड स्थापित किया गया है। इस खास मौके पर मीडिया से बात करते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महामंत्री चंपत राय ने कहा, 'मंदिर के शिखर पर स्थित ध्वज दंड की ऊंचाई 42 फुट है।'
इसी के आगे उन्होंने कहा, 'ये ध्वज दंड मंदिर के शिखर पर आस्था और श्रद्धा का प्रतीक बनेगा। जब ये कार्य पूरा हो जाएगा तो इससे मंदिर की भव्यता में चार-चांद लग जाएंगे।'
ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2025 का शेड्यूल जारी, जानें कब से कर सकेंगे बाबा बर्फानी के दर्शन?
8 बजे तक पूरा हुआ कार्य
राम मंदिर के शिखर पर ध्वज दंड को स्थापित करने की प्रक्रिया आज सुबह 6 बजकर 30 मिनट से शुरू हुई थी, जिसका कार्य सुबह 8 बजे तक पूरा हुआ। बता दें कि इस समय मंदिर निर्माण का दूसरा चरण तेजी से चल रहा है। विशेषज्ञों और इंजीनियरों की टीम दिन-रात मंदिर कार्य में जुटी है। उम्मीद है कि साल 2025 के खत्म होने से पहले संपूर्ण मंदिर परिसर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।