Auspicious Morning Tree: हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र में पेड़-पौधों को विशेष स्थान दिया गया है. यह सिर्फ प्राकृतिक सुंदरता के लिए ही नहीं, बल्कि मानसिक और आत्मिक शांति के लिए भी जरूरी हैं. माना जाता है कि सुबह-सुबह इन पौधों को देखने या उनके पास समय बिताने से दिन की शुरुआत सकारात्मक ऊर्जा के साथ होती है. नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और रोग, शोक, धन-संकट जैसी परेशानियां कम होती हैं. आइए जानते हैं, सुबह-सुबह किन 5 पेड़-पौधों का दर्शन दिन को न केवल शुभ बनाता है, बल्कि प्रातः वृक्ष दर्शन से रोग, शोक और धन संकट दूर भी होते हैं?
बेल का पेड़
बेल का पेड़ भगवान शिव से जुड़ा हुआ है. सुबह-सुबह बेलपत्र के दर्शन मात्र से ही मन शांत होता है. यह पेड़ व्यक्ति को कठिन परिस्थितियों में भी साहस और धैर्य देता है. मानसिक तनाव कम होता है और परिवार में सुख-शांति बढ़ती है. जो लोग नियमित रूप से बेल के पास समय बिताते हैं, उनके जीवन में नकारात्मक घटनाओं की संभावना घट जाती है.
---विज्ञापन---
तुलसी का पौधा
तुलसी का पौधा घर में रखने या सुबह उसकी पूजा करने से धन-समृद्धि बढ़ती है. तुलसी को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है. प्रतिदिन तुलसी में जल अर्पित करने और उसकी देखभाल करने से मानसिक तनाव कम होता है और परिवार में सामंजस्य बढ़ता है. इसके दर्शन से रोग-शोक दूर रहते हैं और घर में सकारात्मक वातावरण बनता है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: Tulsi Puja Niyam: इन 3 मौकों पर तुलसी को जल चढ़ाना है सख्त मना, वरना रुक सकती है घर की तरक्की
अशोक वृक्ष
अशोक का पेड़ घर या आस-पास हो तो इसके दर्शन करना अत्यंत शुभ माना जाता है. यह पेड़ शांति और आनंद का प्रतीक है. इसके पास समय बिताने से नकारात्मक ऊर्जा कम होती है और जीवन में अनावश्यक बाधाओं का प्रभाव घटता है. अशोक के पास रहना परिवार के सभी सदस्यों के लिए स्वास्थ्य और मानसिक शांति लेकर आता है.
आंवला का पेड़
आंवला का वृक्ष आयुर्वेद में अत्यंत महत्वपूर्ण है. सुबह-सुबह आंवला के दर्शन से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. आंवले का सेवन भी स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है. इसका नियमित दर्शन और पूजा करने से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक तनाव भी दूर होता है.
पीपल वृक्ष
पीपल का पेड़ धार्मिक और वास्तु दृष्टि से अत्यंत शुभ माना जाता है. इसके नीचे ध्यान या समय बिताने से जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं. परिवार में विवाद कम होते हैं, धन-संकट दूर होते हैं और मानसिक शांति बढ़ती है.
हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, सुबह उठकर इन 5 पेड़-पौधों के दर्शन मात्र से दिन की शुरुआत सकारात्मक ऊर्जा से होती है. रोग, शोक और धन-संकट कम होते हैं. मानसिक तनाव दूर होता है और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है. इसलिए घर के आसपास या बगीचे में इन पवित्र पेड़-पौधों को अवश्य रखें और नियमित रूप से उनके पास समय बिताएं.
ये भी पढ़ें: Disha Shool Kya Hai: दिशा शूल क्या है, जानें किस दिन किस दिशा में यात्रा देता है संकट को बुलावा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।