TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Astro Tips: कभी फ्री में न लें ये 5 चीजें, ग्रह हो जाते हैं खराब; पीछे पड़ जाती है कंगाली

Astro Tips: शास्त्रों के अनुसार कुछ वस्तुएं मुफ्त में लेने से जीवन में असंतुलन और बाधाएं बढ़ सकती हैं. कहा जाता है कि कुछ सामान न सिर्फ धन-हानि लाते हैं, बल्कि घर की सकारात्मक ऊर्जा पर भी असर डालते हैं. आइए जानते हैं, ये 5 चीजें कौन-सी हैं, जिन्हें कभी भी मुफ्त में नहीं लेना चाहिए?

Astro Tips: आज के समय में लोग अक्सर फ्री में मिलने वाली चीजों को बिना सोचे-समझे ले लेते हैं. कई बार फ्री की गई चीजें तुरंत तो लाभ देती हैं, लेकिन मान्यता है कि उनका असर बाद में जीवन में असंतुलन और बाधाओं के रूप में दिखाई दे सकता है. वहीं, हिन्दू धर्म और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ वस्तुएं ऐसी हैं, जिन्हें मुफ्त में लेना जीवन और धन दोनों के लिए हानिकारक हो सकता है. इसी कारण शास्त्रों में कहा गया है कि कुछ वस्तुओं का लेनदेन हमेशा सोच-समझकर और नियमों के अनुसार ही करना चाहिए, ताकि घर की सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे. आइए जानते हैं, ये 5 चीजें क्या हैं, जिसे कभी फ्री में नहीं लेना चाहिए?

नमक

नमक को अक्सर साधारण सामग्री समझकर मुफ्त ले लिया जाता है. लेकिन शुक्र और चंद्रमा से जुड़ा होने के कारण यह ग्रह मुफ्त में लेने पर असंतुलित हो सकते हैं. इससे जीवन में रोग और आर्थिक समस्याएं बढ़ सकती हैं. अगर किसी कारणवश नमक लेना ही पड़े, तो उसे किसी अन्य वस्तु के बदले लें. यह छोटा-सा उपाय नकारात्मक प्रभाव को कम कर सकता है.

---विज्ञापन---

सुई

सुई को भी कभी फ्री में नहीं लेना चाहिए. अगर आप मुफ्त में सुई लेते हैं, तो परिवार में मतभेद और संबंधों में दरार आने की संभावना बढ़ जाती है. सुई को केवल अपने खर्च पर खरीदना ही सुरक्षित माना जाता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Gita Updesh: रोज सुबह की ये 4 आदतें बदल देती है किस्मत, नहीं होती है कभी धन की कमी

रुमाल

रुमाल को अक्सर छोटी और महत्वहीन वस्तु समझा जाता है. लेकिन हिन्दू धर्म के अनुसार इसे मुफ्त में लेने से लोगों के बीच मनमुटाव और झगड़े बढ़ सकते हैं. बेहतर यह है कि रुमाल हमेशा अपने खर्च से खरीदी जाए.

लोहा

लोहा शनि देव से जुड़ा माना जाता है. दान में मिला लोहा घर में दरिद्रता और आर्थिक संकट ला सकता है. इसलिए लोहा कभी भी मुफ्त में न लें, खासकर घर की मरम्मत या पूजा के लिए.

तेल

तेल को भी शनि देव से जोड़कर देखा जाता है. मुफ्त में लिया गया तेल आर्थिक कमजोरी और जीवन में अनावश्यक समस्याएं ला सकता है. यदि तेल की आवश्यकता हो, तो उसे हमेशा खरीदें.

आपको बता दें कि इन 5 चीजों के अलावा भी, छोटे पैमाने की वस्तुएं जैसे मिर्च, हल्दी या धूप अगर मुफ्त में ली जाएं तो नुकसान नहीं होता, लेकिन महत्व रखने वाली चीजें हमेशा अपने खर्च पर ही लें. यह उपाय नकारात्मक ऊर्जा को कम करने और जीवन में समृद्धि बनाए रखने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें: Basant Panchami 2026 Date: साल 2026 में बसंत पंचमी कब है? जानें सही डेट, सरस्वती पूजा मुहूर्त और मंत्र

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---