Mole In Eye Is Lucky Or Unlucky: अक्सर देखा जाता है कि लोग अपने शरीर पर मौजूद तिल पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. लेकिन सामुद्रिक शास्त्र की मानें तो बॉडी पर मौजूद प्रत्येक तिल का खास महत्व है, जो व्यक्ति के भविष्य से जुड़े कई राज खोलता है. यहां तक कि आंख के अंदर तिल होना भी एक अहम संकेत है. इसके जरिए आप सामने वाले व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ पता लगा सकते हैं. यहां तक कि उनकी लव लाइफ, स्वभाव, सेहत और आर्थिक स्थिति का काफी हद तक सही आकलन किया जा सकता है.
चलिए अब विस्तार से जानते हैं आंख के अंदर यानी सफेद भाग पर तिल होना कैसा होता है और इसे किस चीज की निशानी माना जाता है.
---विज्ञापन---
भाग्यशाली लोगों की पहचान
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, आंख के अंदर सफेद भाग पर तिल होना शुभ होता है. ये भाग्यशाली लोगों की निशानी है. ऐसे लोग रचनात्मक होते हैं, जो अपनी मेहनत से जीवन में बहुत ही कम वक्त में ऊंचा मुकाम हासिल करते हैं. खासकर, कला से जुड़े क्षेत्रों में इनके सफल होने की संभावना अधिक होती है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- Lips Shape, Size & Colour: होंठ का पतला व गुलाबी होना नहीं है आम संकेत, जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र
भावुक होते हैं ऐसे लोग
जिन लोगों की आंख के बाएं या दाएं, किसी में भी तिल होता है, वो बहुत ज्यादा भावुक होते हैं. ऐसे लोग दिल के सच्चे और स्वभाव से मिलनसार होते हैं. ये दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. कई बार तो ये लोग दूसरों के चक्कर में अपना ही नुकसान करवा लेते हैं.
बीमारियों के होने की संभावना होती है कम
आंख में तिल होना सेहतमंद लोगों की निशानी है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, ऐसे लोग अपनी डाइट पर ज्यादा ध्यान देते हैं. इसी वजह से इन्हें बीमारियों के होने की संभावना कम होती है. हालांकि, एक समय के बाद ये पैरों में दर्द व सिर दर्द के कारण ज्यादा परेशान रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामुद्रिक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.