कांग्रेस मुझे BJP का बताती है, भाजपा मुझे आंतकी बताती है, ऐसा लगता है- रजिया गुंडों में फंस गई: असदुद्दीन ओवैसी
के जे श्रीवत्सन, फतेहपुर शेखावाटी: राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में विधानसभा चुनाव से ऑल इंडिया मजलिस-एइत्तेहादुल मुस्लिमीन ( AIMIM) राजस्थान में 3 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है। प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के लिए AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी राजस्थान के मुस्लिम बाहुल्य सीट के छोटे-छोटे गांव ढााणियों में रैली कर फतेहपुर में देर रात सभा करने पहुचें। इस सभा में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। औवेसी के साथ AIMIM के राजस्थान स्टेट को-ऑर्डिनेटर जमील खान व पार्टी के फतेहपुर प्रत्याशी जावेद खान व कामा के प्रत्याशी उपस्थित रहे।
बीजेपी सत्ता में राहुल-गहलोत की वजह से है
इस दौरान ओवैसी ने भाजपा कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी को हराने की जिम्मेदारी असदुद्दीन ओवैसी के कंधों पर नहीं डाल सकते तुम वहीं, बीजेपी को हराने की जिम्मेदारी मुझसे ज्यादा अशोक गहलोत राहुल गांधी की है। बीजेपी सत्ता में तो राहुल गांधी और अशोक गहलोत की वजह से है। नरेन्द्र मोदी दो-दो बार देश के प्रधानमंत्री बन गए। मेरी वजह से नहीं इनके निक्कमे पन की वजह से बन गए। इनकी दोगली पॉलिसियों की वजह से इनके झूठे दावों से बीजेपी कामयाब हो जाती है। बीजेपी जब से आई नफरत फैली है। नफरत इतना कि जुनैद व नासीर को किडनेप कर हरियाणा मे जिंदा जला दिया गया। यहां जुनैद के घर अशोक गहलोत व राहुल गांधी नहीं गए। नफरत के बाजार मे प्यार की दुकान खोलूंगा अगर प्यार की दुकान खोलते तो वे जुनैद व नासीर के घर जाते।
मैं तोड़ने नहीं जोड़ने आया हूं
ओवैसी ने कहा कि जयपुर ट्रेन में कांस्टेबल आतंकवादी का नाम पूछ कर गोली मार देता है असगर शेर राजस्थान का रहना वाला था क्यों अशोक गहलोत ने काम नहीं किया। कल से सब बोलने लग जाएंगे ओवैसी वोट तोड़ने आया था, लेकिन मैं तोड़ने नहीं जोड़ने आया हूं। मै तोड़ने आया हूं युवाओं के खिलाफ जुल्म। कांग्रेस वाले तो मुझे गाली देते हैं, इनके नेता नेता राहूल गांधी को जो लिखकर दे दिया है, उसे वे तोते की तरह बोलते हैं। हैदराबाद तेलंगाना में बोले AIMIM आसाम में इलेक्शन लड़ता है, जिन्दगी में आसाम में नहीं चुनाव लड़ा, लेकिन राहुल गांधी तुमने कह दिया तो अब जाऊंगा। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी तुम मजलिस को गाली देते तो क्या शिव सेना दूध की धुली है, जो तुमने महाराष्ट्र मे शिव सेना के साथ सत्ता बनाई।
यह भी पढ़ें- अस्थिविसर्जन करने गया परिवार नहर में डूबा; हाथ का इशारा देख फरिश्ता बना कार चालक, 8 में से 6 को बचाया
जितना गाली देगें उतनी अच्छी नींद आएगी
ओवैसी ने कहा महाराष्ट्र की विधानसभा में उद्धव ठाकरे कांग्रेस में नेताओं के साथ तकरीर करके कहता कि बाबरी मस्जिद की ईटों को तोड़ा व लेकर आया जब तुमको सेकुलरिज्म लेकर नहीं आया। मुझे कोई परवाह नहीं पड़ता कांग्रेस क्या कहती है मुझे, जितना गाली देगें उतना नींद अच्छी आएगी। एक तरफ कांग्रेस के लोग कहते ये बीजेपी लोग हैं एक तरफ बीजेपी के लोग कहते हैं ये आतंकवादी देशद्रोही हैं, ऐसा लगता कि रजिया फंस गई गुडों में। कभी भी इनको खुश करने जरूरत नहीं। हम किसी को खुश करने नहीं आए हैं। कांग्रेस बीजेपी दोनों एक है।
कांग्रेस-बीजेपी नहीं चाहेगी आप लोग ताकतवर बनें
इस दौरान ओवैसी ने कहा कि कांग्रेस व बीजेपी कभी भी नहीं चाहेगी कि आप लोग ताकतवर बनें, लेकिन हम चाहते हैं कि आप अपने वोट का सही उपयोग करें, जिससे आपके बच्चे स्कूल जाकर तालीम हासिल कर डॉक्टर, कलेक्टर बनें। वोट का सही उपयोग करोगे तो हुकूमत को झुकना पड़ेगा। ओवैसी ने कहा कि जिन नेताओं को आपने विधायक बनाया, वे ताकतवर बन गए, जिन्होंने उनको वोट डाला, वे कमजोर बन गए। AIMIM पार्टी ये करती है जो वोट डालता है, उसे ताकतवर बनाती है। ओवैसी ने कहा कि सभा के बाद सब बोलेंगे कि ओवैसी वोट काटने आया है, जबकि मेरी जिंदगी का मकसद जोड़ना रहा है। मैं उन लोगों को तोड़ने आया हूं जो गरीब जनता के दिलों को तोड़ चुके हैं, जिन्होंने नौजवानों के ख्वाबों को चकनाचूर कर दिया।
उन्होंने कहा भाजपा का काम नफरत फैलाने का है। बीजेपी कांग्रेस दोनों से पूछना चाहते हैं। 60 फीसदी बच्चों में खून की कमी है। इसका जिम्मेदार कौन है अल्पसंख्क समाज के 37 फीसदी लोगों को शिक्षा नहीं मिली है। इसका जवाब न कांग्रेस देगी और न ही बीजेपी। उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से कहा कि जब तक आप खड़े होकर मुकाबला नहीं करेंगे, इंसाफ नहीं मिलगेा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.