
1 / 8
2025 में स्मार्टफोन सिर्फ कैमरा, डिजाइन या प्रोसेसर तक सीमित नहीं रहे, बल्कि बैटरी लाइफ सबसे बड़ा गेमचेंजर बनकर सामने आई. बड़े डिस्प्ले, 5G और पावरफुल चिपसेट के बीच यूजर्स की सबसे बड़ी शिकायत बैटरी जल्दी खत्म होने की थी. इसी जरूरत को समझते हुए कंपनियों ने इस साल 7000mAh और उससे भी बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन लॉन्च किए, जिन्होंने चार्जर की चिंता काफी हद तक खत्म कर दी. आइए नजर डालते हैं ऐसे ही दमदार बैटरी वाले फोन्स पर.

2 / 8
1. Vivo T4 5G- Vivo T4 5G को अप्रैल में लॉन्च किया गया था और इसकी सबसे बड़ी खासियत 7300mAh की बड़ी बैटरी है. यह फोन उन यूजर्स को ध्यान में रखकर लाया गया है, जिन्हें लंबे समय तक बैकअप चाहिए. 5G सपोर्ट के साथ यह फोन रोजमर्रा के इस्तेमाल में भरोसेमंद परफॉर्मेंस देता है. फिलहाल यह अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट्स में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है. इसकी शुरुआती कीमत 23999 रुपए से शुरू है.

3 / 8
2. OnePlus 15- OnePlus 15 नवंबर में लॉन्च हुआ और यह प्रीमियम सेगमेंट में बड़ी बैटरी के साथ आने वाले गिने-चुने फोन्स में शामिल है. इसमें 7300mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो फ्लैगशिप फीचर्स के बावजूद लंबा बैकअप देने का दावा करती है. हाई-एंड यूजर्स के लिए यह फोन परफॉर्मेंस और बैटरी का बैलेंस बनाता है. यह फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है. इसकी शुरूआती कीमत 72999 रुपए है.

4 / 8
3. iQOO 15- iQOO 15 भी नवंबर में लॉन्च हुआ और यह पावर यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो गेमिंग और हेवी यूज के दौरान भी साथ निभाती है. फ्लैगशिप स्पेसिफिकेशन्स के साथ यह फोन लंबी बैटरी लाइफ का भरोसा देता है. यह अलग-अलग हाई स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है. इसकी शुरूआती कीमत 72,999 है.

5 / 8
4. Realme P4x 5G- Realme P4x 5G को दिसंबर में लॉन्च किया गया था और यह मिड-रेंज सेगमेंट में बड़ी बैटरी का मजबूत विकल्प बनकर उभरा. इसमें 7000mAh की बैटरी दी गई है, जो लंबे समय तक चार्ज की जरूरत नहीं पड़ने देती. 5G कनेक्टिविटी के साथ यह फोन बजट में ज्यादा बैकअप चाहने वालों के लिए खास है. यह कई स्टोरेज ऑप्शन्स में उपलब्ध है. इसकी शुरूआती कीमत 15,999 हैं.

6 / 8
5. iQOO Neo 10 5G- iQOO Neo 10 5G मई में लॉन्च हुआ था और इसमें भी 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. यह फोन परफॉर्मेंस और बैटरी दोनों के मामले में बैलेंस ऑफर करता है. 5G सपोर्ट के साथ यह लंबे समय तक इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है. यह फोन कई रैम और स्टोरेज वेरिएंट्स में बाजार में मिलता है. इसकी शुरूआती कीमत 38,999 हैं.

7 / 8
6. Oppo K13 5G- Oppo K13 5G को अप्रैल में पेश किया गया था और इसमें 7000mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन उन यूजर्स के लिए है, जो बजट में बड़ी बैटरी और 5G सपोर्ट चाहते हैं. लंबे बैकअप के साथ यह रोजमर्रा के कामों में भरोसेमंद साबित होता है. यह दो स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इस फोन के 8/128 जीबी और 8/256 जीबी वेरिएंट को 17999 रुपए और 19999 रुपए में उतारा गया था. अभी 128 जीबी वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 15999 रुपए और 256 जीबी वेरिएंट 21999 रुपए में बेचा जा रहा है.

8 / 8
7. Moto G06 Power- Moto G06 Power बजट सेगमेंट में आने वाला ऐसा स्मार्टफोन है, जो 7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ पेश किया गया है. इसमें बड़ा डिस्प्ले, डीसेंट कैमरा और MediaTek प्रोसेसर दिया गया है, जो सामान्य इस्तेमाल के लिए काफी है. कम कीमत में लंबी बैटरी लाइफ इसकी सबसे बड़ी ताकत है. यह फोन उन यूजर्स के लिए है, जो कम खर्च में ज्यादा बैकअप चाहते हैं. इस स्मार्टफोन की कीमत 7,799 रुपये रखी गई है।