
1 / 6
Mathura Dwarkadhish Mandir Holi 2025 (मातुल शर्मा): होली के त्योहार को खुशी और प्रेम का प्रतीक माना जाता है। हर साल देश के कोने-कोने में होली का जश्न देखने को मिलता है। खासतौर पर उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित द्वारकाधीश मंदिर में रंगों के उत्सव की धूम देखने लायक होती है। न केवल देश बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालुगण होली खेलने के लिए यहां आते हैं।

2 / 6
द्वारकाधीश मंदिर में बसंत पंचमी के दिन से ही होली के उत्सव का आरंभ हो जाता है। यहां पर गुलाल के अलावा रंग-बिरंगे फूलों के साथ भी होली खेली जाती है। जैसे ही प्रसाद रूपी गुलाल भक्तों के ऊपर डाला जाता है वो खुद को धन्य महसूस करते हैं।

3 / 6
द्वारकाधीश मंदिर में होली के कार्यक्रमों का आयोजन 7 मार्च 2025 से शुरू हो गया है जिसका सिलसिला 14 मार्च 2025 तक चलेगा। देशभर में 14 मार्च 2025 को होली का पर्व मनाया जाएगा। जबकि 13 मार्च 2025 को होलिका दहन होगा।

4 / 6
आज यानी 10 मार्च 2025 को भी द्वारकाधीश मंदिर में होली खेली गई। सबसे पहले ठाकुर जी को रंग लगाया गया। फिर भक्तों के ऊपर रंग उड़ाए गए। इस दौरान मंदिर के प्रांगण में बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद थे। उम्मीद है कि होली तक यहां पर श्रद्धालुओं की संख्या पहले से दोगुनी हो जाएगी।

5 / 6
बता दें कि द्वारकाधीश मंदिर को मथुरा के सबसे पवित्र मंदिरों में से एक माना जाता है। यहां कृष्ण जी की पूजा उनके द्वारकानाथ या द्वारकाधीश के रूप में की जाती है। मंदिर में द्वारकाधीश के साथ-साथ उनकी परम सखी राधा रानी की मूर्ति भी स्थापित है।

6 / 6
होली के दौरान द्वारकाधीश मंदिर करीब डेढ़-दो माह तक अबीर और गुलाल से सराबोर रहता है। इसी वजह से हर साल द्वारकाधीश संग होली खेलने के लिए बड़ी संख्या में भक्तजन मथुरा आते हैं और कृष्ण भक्ति में लीन हो जाते हैं।