
1 / 9
Thalapathy Vijay Mulank: साउथ एक्टर थलापित विजय इस समय अपनी फिल्म Jana Nayagan को लेकर विवादों से घिरे हुए हैं. एक्टर का मूलांक इनके जीवन संघर्षों और स्वभाव को काफी अच्छे से बता सकता है. आइए जानते हैं.

2 / 9
विजय थलापति को लोग प्यार से थलापति बुलाते हैं. हाल ही में वे अपनी आने वाली फिल्म जन नायगन की रिलीज को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी जिंदगी आसान नहीं रही. बचपन से ही चुनौतियां आईं, लेकिन उन्होंने हर चुनौती का डटकर सामना किया. (Credit- Printerest)

3 / 9
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आप व्यक्ति के मूलांक के जरिए काफी कुछ पता लगा सकते हैं. थलापति विजय का मूलांक भी इसी बात का प्रमाण है. इनका मूलांक भी जीवन में पहले संघर्ष लाता है, लेकिन आखिर में इन्हें सफलता मिल ही जाती है. (Credit- Printerest)

4 / 9
थलापति विजय का जन्म 22 जून 1974 को हुआ था. न्यूमरोलॉजी में मूलांक निकालने के लिए जन्म की तारीख के अंकों को जोड़ा जाता है और एक अंक तक कम किया जाता है. इस हिसाब से विजय का मेलापक 4 होगा. (Credit- Printerest)

5 / 9
मूलांक 4 के ऊपर राहु ग्रह का प्रभाव होता है. इस अंक वाले लोग बहुत मेहनती होते हैं. वे आसानी से हार नहीं मानते. चुनौतियां आने पर भी वे धैर्य से काम करते हैं और लंबे समय में बड़ी सफलता पाते हैं. विजय की जिंदगी में यह बात साफ दिखती है. उनका मूलांक 4 बताता है कि सफलता तुरंत नहीं मिलती, बल्कि लगातार मेहनत से आती है. (Credit- Printerest)

6 / 9
विजय के पिता फिल्म डायरेक्टर थे, लेकिन शुरुआत में उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा. उनके पहले कई फिल्में औसत चलीं. फैंस कम थे और आलोचना भी हुई. परिवार में भी कुछ दुख आए, जैसे बहन का छोटी उम्र में गुजर जाना. लेकिन मूलांक 4 की ताकत से उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने डांस, एक्टिंग और मेहनत पर फोकस किया. (Credit- Printerest)

7 / 9
अंत में 'काधलुकु मरियादई' जैसी फिल्मों से वे सुपरस्टार बने. इसके बाद सिलसिला चालू हो गया. फिर 'घिल्ली', 'पोककिरि', 'कट्टी', 'मर्सल', 'बीस्ट' और 'लियो' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने उन्हें चोटी पर पहुंचाया. (Credit- Printerest)

8 / 9
आज वे तमिल सिनेमा के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर हैं. राजनीति में भी कदम रखा और अपनी पार्टी बनाई. लाख मुश्किलों के बाद भी सफलता मिली, क्योंकि मूलांक 4 ने उन्हें मजबूत बनाया. (Credit- Printerest)

9 / 9
फिलहाल उनकी फिल्म जन नायगन को लेकर काफी विवाद चालू है. रिलीज डेट को लेकर मर्दास हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है. लेकिन मूलांक 4 की हिम्मत से थलापति विजय इस समस्या का भी समाधान ढूंढ निकालेंगे. (Credit- Printerest)