
1 / 8
All Time Hit TV Shows: आज भी कई घरों में ये 5 पुराने TV सीरियल्स बड़े चाव से देखे जाते हैं. सालों पुराने ये सीरियल्स अभी भी लोगों का मनोरंजन करे हैं. इनकी TRP आज भी बहुत ऊंची रहती है, यानी लोग इन्हें बहुत पसंद करते हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही 5 मजेदार और धमाकेदार सीरियल्स के बारे में.

2 / 8
कुछ टीवी सीरियल्स सालों पुराने होने पर भी कई घरों की टीवी पर हमेशा चलते दिखाई पड़ जाएंगे. इतने साल पुराने इस सीरियल्स को लोग अभी भी उतने ही चाव से देखना पसंद करते हैं. हर घर में ये 5 टीवी सीरियल्स काफी फेमस हैं. (Credit- Printerest)

3 / 8
आज हम उन्हीं 5 सुपरहिट टीवी सीरियल्स के बारे में जानेंगे, जो 2026 में भी छप्पड़ फाड़कर टीआरपी लेकर आते हैं. आज भी लोग खाना खाते समय या अपने खाली समय में इन सीरियल्स को देखना पसंद करते हैं. (Credit- Printerest)

4 / 8
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC)- यह कॉमेडी शो 2008 से चल रहा है और आज भी सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो है. शो में जेठालाल, बापूजी, दया भाभी और पॉपटलाल जैसे किरदार आज भी लोगों का उतना ही मनोरंजन करते हैं. यह शो परिवार में छोटी मोटी नोकझोक को बड़े मजेदार तरीके से दिखाता है. इस शो को हर वर्ग का व्यक्ति देखना पसंद करता है. हाल के सालों में इसकी TRP कई बार नंबर 1 रही है, जैसे 2025 में यह टॉप पर रहा. (Credit- Printerest)

5 / 8
रामायण- रामानंद सागर की रामायण 1987 में आई थी, लेकिन आज भी इसका जादू बरकरार है. राम, सीता, लक्ष्मण और रावण की कहानी ने पूरे देश को बांध लिया था. एक समय में इसकी TRP इतनी ऊंची थी कि लोग टीवी के सामने बैठ जाते थे और सड़कें सूनी हो जाती थीं. 2020 में लॉकडाउन के दौरान इस सीरियल को दोबारा दिखाया गया तो इसने फिर रिकॉर्ड तोड़े.

6 / 8
महाभारत- बी.आर. चोपड़ा की महाभारत 1988 में शुरू हुई. पांडवों और कौरवों की लड़ाई, कृष्ण की शिक्षा और द्रौपदी का चीरहरण सब कुछ इतना प्रभावशाली था कि लोग रुककर देखते थे. इसकी TRP भी बहुत ऊंची रही और यह दुनिया भर में मशहूर हुई. आज भी लोग इसे देखकर अच्छाई-बुराई की सीख लेते हैं.

7 / 8
ये रिश्ता क्या कहलाता है- यह फेमिली ड्रामा 2009 से चल रहा है. यह भारतीय टीवी का सबसे लंबा चलने वाला शो है. अब तक इसके 5000 से ज्यादा एपिसोड हो चुके हैं. अक्षरा, नैया, कार्तिक जैसे किरदारों की कहानी में प्यार, रिश्ते और मुश्किलें दिखाई जाती हैं. यह शो महिलाओं और परिवारों को बहुत पसंद है. इसकी TRP हमेशा अच्छी रहती है.

8 / 8
CID- सीआईडी 1998 से शुरू हुआ और 20 साल से ज्यादा चला. ACP प्रद्युमन, दया और अभिजीत जैसे कैरेक्टर सभी के जबान पर हमेशा रहते हैं. इस शो के कई डायलॉग बच्चे बच्चे को मुंह जबानी याद हैं. "दया, दरवाजा तोड़ दो!" जैसी लाइनें आज भी लोग बोलते हैं. यह शो क्राइम और सस्पेंस से भरा था, जिसकी वजह से TRP बहुत ऊंची रही.