---विज्ञापन---

दिवाली पर खरीदें ये 10 खास शेयर, जिंदगी हो जाएगी सेट!

Updated: Oct 31, 2024 14:26
Share :

दिवाली पर निवेश करना बहुत शुभ माना जाता है। अगर इस खास मौके पर सही शेयर खरीदे जाएं, तो ये आपके भविष्य को सुरक्षित और बेहतर बना सकते हैं। कुछ ऐसे शेयर हैं जो लंबे समय में अच्छे मुनाफे का मौका देते हैं। इन शेयरों में निवेश करके आप अपने पैसे को सुरक्षित रख सकते हैं और साथ ही अच्छी कमाई भी कर सकते हैं। इस दिवाली, जानिए 10 ऐसे खास शेयरों के बारे में जिनमें निवेश करके आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकते हैं।

ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने Ashoka Buildcon में निवेश की सलाह दी है। उनका मानना है कि यह शेयर अच्छा मुनाफा दे सकता है। टारगेट प्राइस 290 रुपये दिया गया है, जबकि फिलहाल इसका भाव 246.41 रुपये है।

TCS के शेयर को शेयरखान ने 2-4 हफ्तों के लिए पोजिशनल पिक बनाया है। इसका पहला टारगेट प्राइस 4,285 रुपये, दूसरा टारगेट 4,364 रुपये और स्टॉपलॉस 3,950 रुपये है।

IDBI कैपिटल ने APL Apollo Tubes में निवेश की सिफारिश की है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,964 रुपये रखा गया है, जबकि वर्तमान में यह 1,490 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। यानी इस शेयर में और बढ़त देखने को मिल सकती है।

जेएम फाइनेंशियल का कहना है कि नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) में निवेश करना फायदेमंद हो सकता है। उन्होंने इस शेयर का टारगेट प्राइस 264 रुपये तय किया है, जबकि अभी यह 222.45 रुपये पर है।

Centrum Broking ने इंफ्रा सेक्टर की कंपनी IRB Infrastructure में निवेश की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 72 रुपये है, जो मौजूदा भाव से करीब 35% ज्यादा हो सकता है।

Centrum Broking ने Macrotech Developers के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,368 रुपये है, जो मौजूदा भाव से लगभग 17% ज्यादा हो सकता है।

Centrum Broking का मानना है कि मैक्स हेल्थकेयर के शेयर को अपने पोर्टफोलियो में रखना फायदेमंद हो सकता है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,085 रुपये दिया गया है।

शेयरखान ने Bharat Electronics Ltd (BEL) को मुहूर्त ट्रेडिंग पिक्स में 2-4 हफ्तों के लिए चुना है। इसका पहला टारगेट 308 रुपये, दूसरा 328 रुपये और स्टॉपलॉस 267 रुपये है।

शेयरखान ने अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर को 2-4 हफ्तों के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट प्राइस 11,577 रुपये, दूसरा 11,887 रुपये और स्टॉपलॉस 10,650 रुपये है।

शेयरखान ने बजाज फिन्जर्व के शेयर का पहला टारगेट प्राइस 1,903 रुपये, दूसरा 2,029 रुपये और स्टॉपलॉस 1,670 रुपये रखा है। यह शेयर भी 2-4 हफ्तों में अच्छे मुनाफे का अवसर दे सकता है।

HISTORY

Written By

Ashutosh Ojha

First published on: Oct 31, 2024 02:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.