
1 / 6
Yuvraj Singh Look Alike Actors: एमएस धोनी और कपिल देव की बायोपिक के बाद फ्यूचर में फैंस किसी क्रिकेटर की जिंदगी पर फिल्म देखना चाहते हैं, तो वो हैं युवराज सिंह. युवी ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत टीम इंडिया को टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाया है. हर किसी का माना है वो एक बायोपिक डिजर्व करते हैं. लेकिन अगर उनकी लाइफ पर कोई मूवी बनी तो उसके एक्टर कौन होंगे. आइए जानते हैं कि वो बॉलीवुड स्टार्स जिनकी शक्ल युवराज से मिलती है.

2 / 6
आयुष्मान खुराना काफी मंझे हुए एक्टर हैं, उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. वो खुद चंडीगढ़ से हैं और उनका फेस कट इंडियन लेजेंड से काफी मिलता जुलता है. अगर वो बिग स्क्रीन पर युवी का किरदार निभागें तो फैंस उन्हें जरूर देखना चाहेंगे.

3 / 6
बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर ने अपनी एक्टिंग का लोहा कई बार मनवाया है, उनका चेहरा काफी हद तक युवी से मैच करता है. रणबीर इससे पहले संजय दत्त की बायोपिक में लीड रोल अदा कर चुके हैं. ऐसे में ये कहना गलत नही होगा कि वो इस क्रिकेट आइकन का किरदार बखूबी निभा पाएंगे.

4 / 6
युवराज सिंह की बायोपिक के लिए अभी तक लीड एक्टर का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन एक बार जब किसी फैन ने एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी से पूछा था कि उनका ड्रीम रोल क्या है, ऐसा चैलेंज जो वो खुद के लिए चुनना चाहते हैं. तो इसके जवाब में उन्होंने इंस्टाग्राम पर युवी की इंडियन टीम की जर्सी वाली फोटो पोस्ट कर दी थी. ऐसे में ज्यादातर लोग ये अंदाजा लगाने लगे कि शायद सिद्धांत को युवराज के बायोपिक के लिए चुना जा सकता है.

5 / 6
विक्की कौशल ने भारत के पूर्व चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ सैम मानेकशॉ और छत्रपती संभाजी महाराज की बायोपिक्स, क्रमश: 'सैम बहादुर' और 'छावा' में जबरदस्त एक्टिंग की थी. चूंकि उनकी शक्ल युवराज सिंह से थोड़ी मिलती है, तो ऐसे में वो युवी का रोल अदा करने के लिए परफेक्ट लगते हैं.

6 / 6
हेरी टांगरी एक ऐसे एक्टर हैं जो युवराज सिंह का रोल पहले ही अदा कर चुके हैं. आपने इन्हें धोनी की बोयपिक (एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी) में जरूर देखा होगा. वो युवी की ट्रू कॉपी लगते हैं. इनको देखकर असली और नकली युवराज में फर्क करना मुश्किल हो जाता है. वो 'भाग मिल्खा भाग' और 'मौसम' जैसी मूवीज में भी एक्टिंग कर चुके हैं.