
1 / 9
अक्सर आपने महंगे घर, बंगलों को देखा भी होगा और सुना भी होगा लेकिन क्या आपने किसी आलीशान कब्रिस्तान के बारे में कभी सुना है. जी हां सही सुना आपने... एक आलीशान कब्रिस्तान. सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने चीन के एक ऐसे कब्रिस्तान का वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. चीन में इतने रईस लोग रहते हैं कि उनकी कब्रें भी किसी आलीशान बंगले जैसी नजर आती है. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है. आपको बता दें कि इस कब्रिस्तान में दन होने के लिए एक कब्र की कीमत करीब दस करोड़ रुपए है. ये कब्र कोई आम कब्र नहीं होती. किसी आलीशान बंगले की तरह कब्र को बनाया जाता है. बिल्डिंग पर नक्काशी की जाती है और इसे बेहद शानदार बनाया जाता है. यहां रईस अपनों की मौत के बाद उन्हें दफनाने आते हैं. कब्रिस्तान को किसी एडवांस कॉलोनी की तरह बसाया गया है.

2 / 9
चीन में स्थित एक कब्रिस्तान ने दुनिया भर के पर्यटकों और सोशल मीडिया यूजर्स को चौंका दिया है, जहां हर एक मकबरा किसी आलीशान हवेली या महल जैसा नजर आता है.

3 / 9
चीन में बनी यह जगह इतनी भव्य है कि जीवित लोगों की झोपड़पट्टी बस्तियों के ठीक बगल में बसी होने पर भी मृतकों के 'आवास' उनसे कहीं बड़े और सुंदर दिखाई देते हैं. यहां लोग अपनों की मृत्यु के बाद उन्हें दफनाने के लिए आते हैं.

4 / 9
यह कब्रिस्तान इतना बड़ा है कि इसमें सड़कें, चौराहे और यहां तक कि सड़क संकेत भी लगे हुए हैं, ताकि परिजन अपने प्रियजनों की कब्र आसानी से ढूंढ सकें.

5 / 9
वहीं, इस कब्रिस्तान में एक खास मकबरे ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है और वो है डॉ. क्लैरेंस कॉन यंग ब्रो के नाम वाली यह स्मारक. यह स्मारक 200 फुट ऊंची है, जिसमें शीर्ष पर एक छोटा कक्ष और सीढ़ियां बनी हुई हैं. ऐसा लगता है कि मानो इस डॉक्टर ने जीवन भर की कमाई को अपनी मृत्यु के बाद भी एक आकाश छूते स्मारक में बदल दिया हो. पर्यवेक्षकों का मानना है कि चीनी संस्कृति में धन प्रदर्शन की यह प्रवृत्ति मृत्यु के बाद भी जारी रहती है, जहां परिवार अपने वैभव को अमर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.

6 / 9
कब्रिस्तान के बगल में झुग्गी-झोपड़ियां भी बसी हुई हैं. जिन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो यहां मरने वाले जीवित लोगों से कहीं ज्यादा बेहतर हालात में हैं.

7 / 9
चीन के कब्रिस्तान में ऐसी आलीशान कब्र को देखकर ही लोग हैरान हैं कि मरने के बाद भी लोगों को यहां एक बड़े बंगले में दफनाया जाता है.

8 / 9
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो टूर में एक पर्यटक ने इस विरोधाभास पर टिप्पणी की है. वे कहते हैं कि चीनी अमीरों का धन खर्च करने का अंदाज अनोखा है. चाहे जीवित हों या मृत, वे अपना प्रभाव दिखाने से बाज नहीं आते.

9 / 9
चीन में स्थित यह कब्रिस्तान न केवल लोगों के लिए एक पर्यटन का केंद्र बन चुका है, बल्कि सामाजिक-आर्थिक असमानता पर भी बहस छेड़ता है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे कब्रिस्तान चीन की उभरती अर्थव्यवस्था और सांस्कृतिक मूल्यों का प्रतिबिंब हैं, जहां मृत्यु भी एक शोपीस बन जाती है.