
1 / 8
Tere Ishq Mein Trailer Launch Photos: धनुष और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म 'तेरे इश्क में' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ट्रेलर में कृति और धनुष की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने के बाद अब ऑडियंस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रही है. वहीं ट्रेलर लॉन्च इवेंट में भी कृति और धनुष की केमिस्ट्री ने ऑडियंस का दिल जीत लिया. ट्रेलर लॉन्च की लेटेस्ट फोटोज सामने आई हैं. चलिए कृति और धनुष के साथ-साथ पूरी कास्ट के लुक पर एक नजर डालते हैं.

2 / 8
कृति सेनन इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में व्हाइट कलर के गाउन में दिखाई दीं. उन्होंने पर्ल की ड्रेस पहनी, जिसमें वो बला की खूबसूरत दिखाई दीं. कृति ने अपने इस लुक को हैवी झुमकों के साथ कंप्लीट किया. P.C- Tahir Jasus

3 / 8
धनुष ने इस ट्रेलर लॉन्च के दौरान ब्लू कलर का सूट पहना. शॉर्ट कुर्ते के ऊपर धनुष ने एक व्हाइट स्ट्राइप्स की जैकेट पहनी. धनुष अपने इस लुक में काफी हैंडसम लगे. P.C- Tahir Jasus

4 / 8
कृति ने इस दौरान ये भी बताया कि उन्होंने इसलिए ये फिल्म की क्योंकि वो हमेशा से उनके साथ ऐसी रोमांटिक फिल्मों में काम करना चाहती थीं. इसलिए उन्होंने ऑफर होते ही इस फिल्म के लिए हां बोल दिया. P.C- Tahir Jasus

5 / 8
आनंद एल राय ने इस इवेंट के दौरान ऑलिव ग्रीन कलर की जैकेट कैरी की. जैकेट के अंदर उन्होंने व्हाइट टीशर्ट पहनी और ब्लू जींस के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. P.C- Tahir Jasus

6 / 8
'तेरे इश्क में' की पूरी टीम ने भी इस दौरान साथ में पोज देते हुए फोटोज क्लिक करवाईं. साथ में पूरी टीम काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती है. P.C- Tahir Jasus

7 / 8
ट्रेलर लॉन्च के दौरान ही कृति और फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल रॉय आपस में कुछ गपशप भी करते नजर आए. फैंस को भी इनकी फोटोज काफी पसंद आ रही है. P.C- Tahir Jasus

8 / 8
'तेरे इश्क में' फिल्म में कृति सेनन और धनुष की पहली बार स्क्रीन पर जोड़ी देखने को मिलेगी. वहीं ये फिल्म 28 नवंबर को रिलीज होगी. P.C- Tahir Jasus