
1 / 7
अगर आप बाइक चलाते समय हेलमेट का भारी होना आपको परेशान करता हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. देश की मशहूर हेलमेट निर्माता कंपनी Steelbird के प्रीमियम ब्रांड IGNYTE ने अपनी नई Airlite Series पेश की है. कंपनी का कहना है कि यह दुनिया के सबसे हल्के और सेफ हेलमेट हैं, जिन्हें यूरोप के ECE 22.06 और अमेरिका के DOT (FMVSS 218) जैसे सख्त सेफ्टी स्टैंडर्ड्स की मंजूरी मिली है.

2 / 7
1. दुनिया का सबसे हल्का हेलमेट: स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड के प्रीमियम ब्रैंड इग्नाइट (IGNYTE) ने लॉन्च की Airlite Series, जिसमें AI-10 और AI-14 मॉडल शामिल हैं. इनका वजन सिर्फ 800 से 900 ग्राम है- यानी अब राइडिंग में हल्कापन और सुरक्षा दोनों मिलेंगे.

3 / 7
2. इंटरनेशनल सेफ्टी स्टैंडर्ड्स पर खरा: IGNYTE Airlite Series के हेलमेट ECE 22.06 और DOT जैसे ग्लोबल सेफ्टी सर्टिफिकेशन पास कर चुके हैं. यानी ये न सिर्फ भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पूरी तरह सुरक्षित हैं.

4 / 7
3. कीमत और वेरिएंट्स: Airlite AI-10 और AI-14 कई वेरिएंट्स में मिलेंगे.
AI-10E: 6,659 रुपये
AI-14E: 6,999 रुपये
AI-10: 6,649 रुपये
AI-14: 6,859 रुपये
ये सभी मॉडल ऑफलाइन डीलरशिप्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होंगे.

5 / 7
4. ग्लोबल टेक्नॉलजी से बना हेलमेट: इन हेलमेट्स में कंपनी की खास बलून मोल्डिंग टेक्नॉलजी और मल्टी-इम्पैक्ट EPP लाइनर का इस्तेमाल हुआ है. यह तकनीक हेलमेट को हल्का रखते हुए जबरदस्त मजबूती और झटकों से सुरक्षा देती है.

6 / 7
5. कम्फर्ट और विजिबिलिटी में कोई समझौता नहीं: डबल डी-रिंग और माइक्रोमेट्रिक बकल जैसे दो रिटेंशन सिस्टम, प्रीमियम एंटी-एलर्जिक वॉशेबल फैब्रिक और स्क्रैच-रेसिस्टेंट, UV-प्रोटेक्टेड वाइजर – हर सफर को आरामदायक और सुरक्षित बनाते हैं.

7 / 7
6. इग्नाइट का वादा- हल्कापन, सुरक्षा और स्टाइल: कंपनी के डायरेक्टर कशिश कपूर ने कहा कि Airlite Series “वर्ल्ड-क्लास सेफ्टी और अल्ट्रा-लाइट इंजीनियरिंग” का मेल है. यह हेलमेट सेगमेंट में नया मानक तय करेगी और हर राइडर को प्रीमियम अनुभव देगी.