
1 / 8
Grah Gochar 2025: राहु और केतु को नवग्रहों का हिस्सा माना जाता है, जो एक निश्चित समय बाद राशि व नक्षत्र गोचर करते हैं. 23 नवंबर को एक बार फिर स्पष्ट राहु-केतु ने गोचर किया है. चलिए जानते हैं रविवार को किस समय ग्रहों की चाल बदली है, जिसका शुभ प्रभाव राशियों पर 2 दिसंबर 2025 तक पड़ेगा.

2 / 8
ज्योतिष शास्त्र में राहु और केतु को पापी ग्रह माना गया है, जिनका शुभ-अशुभ दोनों तरह का प्रभाव राशियों पर पड़ता है. जहां राहु ग्रह लालच, चालाकी, तकनीक से जुड़े सामान, शोहरत, भौतिक इच्छा और अचानक होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं, वहीं केतु ग्रह का संबंध त्याग, मोह-माया, तर्क क्षमता, बुद्धि, गुप्त ज्ञान और मोक्ष प्राप्ति आदि से है.

3 / 8
द्रिक पंचांग के अनुसार, 23 नवंबर 2025 की सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर स्पष्ट राहु ग्रह ने पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र के प्रथम पद में गोचर किया है. इसी समय पर स्पष्ट केतु ने पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के तीसरे पद में गोचर किया है. स्पष्ट राहु-केतु के इस गोचर का शुभ प्रभाव 4 राशियों पर 2 दिसंबर 2025 की सुबह 2 बजकर 11 मिनट तक पड़ेगा क्योंकि तब तक ये दोनों ग्रह गोचर नहीं करेंगे.

4 / 8
मेष राशि- स्पष्ट राहु और स्पष्ट केतु ग्रह का गोचर मेष राशि वालों के लिए खुशियां लेकर आया है. यदि आपका घरवालों से झगड़ा चल रहा है तो विवाद खत्म होगा और आप उनके साथ अच्छा समय बिताएंगे. जो लोग कला के क्षेत्र या समाज हित के लिए कार्य कर रहे हैं, उनकी प्रतिष्ठा में इजाफा होगा. आने वाले कुछ हफ्तों तक सेहत भी आपकी ठीक रहेगी.

5 / 8
कर्क राशि- कर्क राशि वालों के शुभ समय की शुरुआत हो गई है. जल्द सिंगल जातकों को अपने सपनों का राजकुमार व राजकुमारी मिल जाएगी. करियर के लिहाज से भी 2 दिसंबर तक का समय युवाओं के लिए अच्छा रहेगा. ऑफिस व कारोबार में आपको किसी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके अलावा अचानक किसी अज्ञात जगह से अच्छे-खासे धन की प्राप्ति भी हो सकती है.

6 / 8
वृश्चिक राशि- स्पष्ट राहु और स्पष्ट केतु का गोचर वृश्चिक राशि वालों के लिए कोई शुभ समाचार लेकर आएगा. युवाओं के लिए उन्नति के रास्ते खुलेंगे. जो लोग नौकरी व व्यापार कर रहे हैं, उन्हें कुछ ही समय में अच्छे-खासे धन की प्राप्ति होगी. सिंगल लोगों को उनका हमसफर 2 दिसंबर से पहले मिल सकता है.

7 / 8
मीन राशि- मेष, कर्क और वृश्चिक राशि के अलावा मीन राशि वालों के लिए भी स्पष्ट राहु और स्पष्ट केतु का गोचर सकारात्मक रहेगा. कामकाजी लोगों को हर काम में सफलता प्राप्त होगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा. इसके अलावा समाज में आपकी छवि में सुधार होगा. मीन राशि वालों को जल्द भ्रम, बेचैनी जैसी मानसिक समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा.

8 / 8
(All Photo Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.