
1 / 10
Ravi Dubey-Sargun Mehta Diwali Bash: टीवी एक्टर रवि दुबे और सरगुन मेहता ने अपने नए घर सौभाग्य में दिवाली पार्टी होस्ट की है. इस प्री-दिवाली सेलिब्रेशन में अवनीत कौर और मनीषा रानी ने लाइमलाइट ही चुरा ली. देखिए फोटोज...

2 / 10
Diwali Bash Photos: दिवाली 2025 का जश्न शुरू हो चुका है. टीवी हो या फिर बॉलीवुड सेलेब्स प्री-दिवाली सेलिब्रेशन के लिए पार्टी होस्ट कर रहे हैं. बीते दिनों ही मनीष मल्होत्रा ने दिवाली पार्टी होस्ट की थी. ऐसे में अब टीवी एक्टर रवि दुबे और उनकी पत्नी सरगुन मेहता ने अपने नए घर सौभाग्य में पार्टी होस्ट की. इस जश्न में बॉलीवुड से टीवी जगत तक के कई बड़े सितारों ने शिरकत की. लेकिन, इस बीच पार्टी का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन अवनीत कौर और मनीषा रानी बनीं. आपको बता दें कि रवि दुबे नितेश तिवारी की अपकमिंग फिल्म 'रामायण' में लक्ष्मण की भूमिका में नजर आने वाले हैं. (Photo Credit- Tahir Jasus)

3 / 10
अवनीक कौर ने रवि दुबे और सरगुन मेहता की दिवाली पार्टी में लाइमलाइट ही चुरा ली. इस दौरान वह डीपनेक और लहंगे में बेहद ही ग्लैमसर लगीं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को गले में नेकलेस, खुले बाल और न्यूड मेकअप के साथ कंप्लीट किया है. (Photo Credit- Tahir Jasus)

4 / 10
वहीं, आयशा खान को मरून कलर के शरारा स्टाइल लहंगे में देखा गया. वह न्यूड मेकअप के साथ ही एकदम सिंपल लुक में नजर आईं. उनकी सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया. वह कमाल लग रही हैं. (Photo Credit- Tahir Jasus)

5 / 10
बोल्डनेस के लिए जानी-जाने वाली एक्ट्रेस निया शर्मा को रवि दुबे और सरगुन मेहता की दिवाली पार्टी में ग्लैमरस देखा गया. उन्होंने व्हाइट कलर का लहंगा कैरी किया था. इस दौरान भी उनकी सिजलिंग अदाएं देखने के लिए मिली. (Photo Credit- Tahir Jasus)

6 / 10
रवि दुबे और सरगुन मेहता की पार्टी में गौहर खान ने चार चांद ही लगा दिया. उन्होंने शाररे में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. साथ ही सरगुन के साथ पोज भी दिया. आपका बता दें कि एक्ट्रेस हाल में दूसरे बच्चे की मां बनी हैं. लेकिन उनकी फिटनेस को देखकर कोई कह नहीं पाएगा कि वह दूसरे बच्चे की मां बनी हैं. (Photo Credit- Tahir Jasus)

7 / 10
रवि दुबे और सरगुन मेहता की दिवाली पार्टी में अर्जुन बिजलानी ने पत्नी के साथ शिरकत की. इस दौरान कपल ने साथ में पोज भी दिया और उनकी केमिस्ट्री देखने ही लायक थी. आपको बता दें कि अर्जुन बीते दिन ही 'राइज एंड फॉल' के विनर बनकर घर लौटे हैं. (Photo Credit- Tahir Jasus)

8 / 10
रवि और सरगुन की पार्टी में मनीषा रानी ने रौनक ही बढ़ा दी. वह एकदम ही सिंपल लुक में नजर आईं. इस दौरान उनकी सादगी के काफी चर्चे रहे. वह प्रिंटेड लहंगे में नजर आईं. लेकिन, इस दौरान वह कमाल की लग रही थीं. (Photo Credit- Tahir Jasus)

9 / 10
टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर की खूबसूरती के भी काफी चर्चे रहते हैं. ऐसे में अब रवि दुबे की पार्टी में एक्ट्रेस ने फिर से अपनी अदाएं दिखाई और सादगी भरे अंदाज में फैंस का दिल ही चुरा लिया. (Photo Credit- Tahir Jasus)

10 / 10
टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय ने रवि की पार्टी में चांर चांद ही लगा दिए. एक्ट्रेस को इस दौरान व्हाइट साड़ी में देखा गया. ईशा ने भी सादगी भरे अंदाज में फैंस का दिल जीत लिया. आपको बता दें कि इस पार्टी का हिस्सा उनके एक्स अभिषेक कुमार भी बने थे. (Photo Credit- Tahir Jasus)