
1 / 14
Rashifal 3 January 2026: देशभर में 3 जनवरी 2026, वार शनिवार को पौष पूर्णिमा का व्रत रखा जाएगा. साथ ही ब्रह्म योग, इन्द्र योग, वैधृति योग और आडल योग का संयोग बन रहा है. हालांकि, इस दिन किसी भी ग्रह का राशि गोचर नहीं होगा. चलिए अब जानते हैं 3 जनवरी 2026, शनि देव और हनुमान जी को समर्पित शनिवार के राशिफल के बारे में.

2 / 14
मेष राशि:- दिनभर आपने अपने खान-पान पर नियंत्रण नहीं रखा तो पेट खराब हो सकता है. कामकाजी लोग व्यर्थ के दिखावे से बचें और आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए प्रयास करें. हालांकि, दिन खत्म होने से पहले मेष राशि के जातकों की किसी करीबी दोस्त से बहस हो सकती है.

3 / 14
वृषभ राशि:- दिनभर वृषभ राशि के जातकों के ऊपर काम की अधिकता रहेगी. इसके अलावा 3 जनवरी 2026 को सेहत में भी गिरावट देखने को मिल सकती है. कामकाजी लोग सोच-समझकर आर्थिक निवेश करें, नहीं तो तगड़ा नुकसान हो सकता है.

4 / 14
मिथुन राशि:- विवाहित जातकों को जीवनसाथी का समर्थन नहीं मिलेगा, जिस कारण दिनभर परेशान रहेंगे. इसके अलावा नई योजनाओं से कारोबारियों को आर्थिक नुकसान होगा. हालांकि, सेहत 3 जनवरी 2026 को सही रहेगी.

5 / 14
कर्क राशि:- सामाजिक आयोजन में शामिल होना 3 जनवरी 2026 को आपके लिए सही नहीं रहेगा. यदि आपने अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दिया तो किसी गंभीर बीमारी की चपेट में भी आ सकते हैं. हालांकि, दिनभर आपको पैसों की कमी का अहसास नहीं होगा.

6 / 14
सिंह राशि:- जल्दी से किसी की भी बातों में न आएं. खासकर, जिन पर आप विश्वास नहीं करते हैं, उनसे दूर रहें. दिन खत्म होने से पहले आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है. इसके अलावा आप अपनी व घर के किसी सदस्य की सेहत को लेकर परेशान रहेंगे.

7 / 14
कन्या राशि:- दिनचर्या में बदलाव होने से दिनभर कन्या राशि के जातक परेशान रहेंगे. कामकाजी लोगों को 3 जनवरी 2026 को आर्थिक नुकसान होने की संभावना है, इसलिए सतर्क रहें. घर के किसी सदस्य के साथ मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा.

8 / 14
तुला राशि:- रुका हुआ धन 3 जनवरी 2026 को तुला राशि के कारोबारियों को मिल सकता है. नौकरीपेशा जातक अपनी मेहनत से किसी जरूरी काम में सफलता हासिल करेंगे. पारिवारिक जीवन की बात करें तो दिनभर घर में सुख-संतोष का वातावरण रहेगा.

9 / 14
वृश्चिक राशि:- स्वास्थ के प्रति जागरूक रहेंगे तो फिट रहेंगे. नए व्यापार में निवेश करने से आर्थिक लाभ होगा. हालांकि, नौकरीपेशा जातकों को सैलरी बढ़ने की शुभ सूचना 3 जनवरी 2026 को मिल सकती है. लव लाइफ की बात करें तो उसमें शांति रहेगी.

10 / 14
धनु राशि:- व्यवसाय में नई योजनाओं को लागू करने से लाभ होगा. साथ ही आर्थिक स्थिति को बल मिलेगा. इसके अलावा निजी जीवन की कुछ परेशानियों से 3 जनवरी 2026 को आपको मुक्ति मिल सकती है.

11 / 14
मकर राशि:- नौकरी में बदलाव होने के योग हैं. माता-पिता को दिनभर संतान के भविष्य की चिंता रहेगी. इसके अलावा सेहत में गिरावट का भी अहसास होगा. आर्थिक स्थिति की बात करें तो वो 3 जनवरी 2026 को मजबूत रहेगी.

12 / 14
कुंभ राशि:- ये दिन आपके लिए अच्छा नहीं रहेगा. किसी कारण पति से लड़ाई हो सकती है. इसके अलावा आर्थिक स्थिति में भी गिरावट का अहसास होगा. उम्मीद है कि आपका स्वास्थ्य 3 जनवरी 2026 को कमजोर रहेगा.

13 / 14
मीन राशि:- समय पर काम न होने से दिनभर मीन राशि वालों का मन अशांत रहेगा. इसके अलावा घर के किसी सदस्य से झगड़ा भी हो सकता है. आर्थिक स्थिति और सेहत की बात करें तो दोनों में 3 जनवरी 2026 को गिरावट देखने को मिलेगी.

14 / 14
(All Photo Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.