
1 / 14
Rashifal 18 January 2026: साल 2026 में 18 जनवरी को मौनी अमावस्या का व्रत रखा जा रहा है, जिस दिन चंद्र ग्रह का मकर राशि में गोचर भी होगा. इसके अलावा हर्षण योग, वज्र योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और आडल योग रहेगा. चलिए दैनिक राशिफल के जरिए जानते हैं कि सूर्य देव को समर्पित रविवार, 18 जनवरी 2026 का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा.

2 / 14
मेष राशि: किसी अजनबी व्यक्ति के जीवन में आने से परेशान रहेंगे. इसके अलावा सेहत में भी 18 जनवरी 2026 को गिरावट देखने को मिलेगी. आर्थिक स्थिति की बात करें तो वो बीते दिनों की तरह ठीक रहेगी. हालांकि, दिन खत्म होने से पहले आपको किसी दोस्त से धोखा मिलेगा.

3 / 14
वृषभ राशि: जरूरत से ज्यादा किसी के भी मसले में न बोलें, नहीं तो आप किसी बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं. खासकर, अजनबी व्यक्तियों से वाद-विवाद करने से बचें. आर्थिक स्थिति की बात करें तो वो 18 जनवरी 2026 को सामान्य रहेगी.

4 / 14
मिथुन राशि: परिस्थिति के साथ आपने अपने आप को नहीं बदला तो तनाव में रहेंगे. सेहत में भी 18 जनवरी 2026 को गिरावट देखने को मिलेगी. हालांकि, भूमि संबंधित मामलों के हल होने से शांति मिलेगी.

5 / 14
कर्क राशि: आप अपनी चतुराई से जरूरी कामों को समय पर पूरा करेंगे. साथ ही क्रश के साथ खुशनुमा समय बिताएंगे. धन लाभ होने के भी 18 जनवरी 2026 को योग हैं.

6 / 14
सिंह राशि: व्यापार में नई योजना पर काम करना फिलहाल ठीक नहीं रहेगा. दिन खत्म होने से पहले सिंह राशि वालों को विरोधियों का सामना करना पड़ेगा. नए घर में प्रवेश करने के लिए दिन शुभ है.

7 / 14
कन्या राशि: किसी अपने से आपको धोखा मिल सकता है. दिन खत्म होने से पहले आर्थिक नुकसान होगा. इसके अलावा कोई मशीनरी खराब हो सकती है.

8 / 14
तुला राशि: किसी खास चीज के न मिलने से दिनभर परेशान रहेंगे. साथ ही नकारात्मकता आपके ऊपर हावी रहेगी. इसके अलावा पारिवारिक जीवन में 18 जनवरी 2026 को अशांति रहने वाली है.

9 / 14
वृश्चिक राशि: किसी पुराने मित्र से बातचीत करके दिन खुशनुमा बनेगा. साथ ही पुरानी समस्याओं का समाधान मिलेगा. सेहत में भी 18 जनवरी 2026 को आपको सुधार देखने को मिलेगा.

10 / 14
धनु राशि: स्वास्थ्य में सुधार होने से धनु राशि के जातक ऊर्जावान महसूस करेंगे. साथ ही पुराने विवादों का समाधान होगा. नई चीज की खरीदारी या कुछ बेचने के लिए रविवार का दिन शुभ है.

11 / 14
मकर राशि: संतान के भविष्य की चिंता दिनभर लगी रहेगी. इसके अलावा किसी करीबी इंसान से झगड़ा होगा. आर्थिक स्थिति में भी 18 जनवरी 2026 को आपको सुधार देखने को नहीं मिलेगा.

12 / 14
कुंभ राशि: बीते दिनों की गई किसी गलती के कारण अब आपको परेशानी होगी. साथ ही जीवनसाथी से झगड़ा होगा और वो आपसे अलग होने का फैसला करेंगे. उम्मीद है कि आपकी गलती के कारण घर वाले भी आपका साथ नहीं देंगे.

13 / 14
मीन राशि: मित्रों के सहयोग से कोई जरूरी कार्य पूरा होगा. लेकिन धन की कमी तो दिनभर रहेगी ही. इसके अलावा 18 जनवरी 2026 को आप अपनी सेहत को लेकर भी तनाव में रहेंगे.

14 / 14
(All Photo Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.