
1 / 11
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर कई फिल्में देशभर में ट्रेंड कर रही हैं. इसमें सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्में ट्रेंड कर रही हैं. जहां 'हक' काफी दिनों से ट्रेंड कर रही थी वहीं ये दूसरे नंबर पर आ गई है. चलिए बताते हैं टॉप 10 में नंबर वन पर कौन सी फिल्म ट्रेंड कर रही है.

2 / 11
ओेटीटी पर हर हफ्ते कोई ना कोई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज को रिलीज किया जाता है. ऐसे में इस हफ्ते भी कुछ नई फिल्में और सीरीज को रिलीज किया गया है. लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दूसरे हफ्ते भी कई पुरानी फिल्मों का ही दबदबा देखने के लिए मिल रहा है. जहां यामी गौतम की फिल्म 'हक' हफ्ते भर से नंबर वन पर ट्रेंड कर रही थी वहीं, अब वो दूसरे नंबर पर आ गई है. टॉप 10 की लिस्ट में ऐसी फिल्म आ गई है, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही लेकिन ओटीटी पर आते ही हिट हो गई. (Photo- IMDb)

3 / 11
अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी वाली फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' ओटीटी पर आते ही ट्रेंडिंग लिस्ट में बरकरार है. ये नेटफ्लिक्स पर दूसरे हफ्ते में ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर वन पर आ गई है. इसमें आर माधवन भी लीड रोल में हैं. उनके जावेद जाफरी भी हैं, जिन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया है. (Photo- IMDb)

4 / 11
इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म 'हक' का बोलबाला ओटीटी ही नहीं बल्कि थिएटर में भी देखने के लिए मिला था. फिल्म को जब ओटीटी पर रिलीज किया गया था तो इसे दर्शकों से दोगुना रिस्पांस मिला. फिल्म हफ्ते भर से नंबर पर ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार थी लेकिन अब ये दूसरे नंबर आ गई है. (Photo- IMDb)

5 / 11
नंदमुरी बालकृष्णा की तेलुगु फिल्म 'अखंडा 2' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी लेकिन ओटीटी पर इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. इसमें सुपरनेचुरल से लेकर धर्म और साइंस तक को दिखाया गया था. फिल्म नेटफ्लिक्स पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है. (Photo- IMDb)

6 / 11
अमेरिकन एक्शन थ्रिलर फिल्म 'द रिप' भी नेटफ्लिक्स पर चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रही है. इसमें मैट डेमन, बेन, स्टीव येउन और टेयनी टेलर लीड रोल में हैं. (Photo- IMDb)

7 / 11
वहीं, इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर साउथ फिल्म 'एको' है. फिल्म की अनोखी कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. इसमें केरल और मलेशिया के कुत्तों की ब्रीड की कहानी को दिखाया गया है. इसमें सस्पेंस भरपूर है. (Photo- IMDb)

8 / 11
इसके साथ ही इस लिस्ट में रानी मुखर्जी की फिल्म भी शामिल है. उनकी दो फिल्में 'मर्दानी' और 'मर्दानी 2' नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है, जो कि 7वें और 8वें नंबर पर बरकरार है. फिल्म का तीसरा पार्ट भी आ रहा है, जिसे 30 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. इसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. (Photo- IMDb)

9 / 11
फिल्म 'पीपल वी मीट ऑन वेकेशन' इस लिस्ट में आठवें नंबर पर है, जिसे नेटफ्लिक्स पर काफी पसंद किया जा रही है. यह एक इंग्लिश फिल्म है. (Photo- IMDb)

10 / 11
फिल्म 'सिंगल सलमा' एक महिला प्रधान फिल्म है, जो फैमिली ड्रामा मूवी है. इसमें हुमा कुरैशी लीड रोल में हैं. फिल्म नेटफ्लिक्स पर 9वें नंबर पर ट्रेंड कर रही है. (Photo- IMDb)

11 / 11
मजेदार कहानी वाली फिल्म 'रिवॉल्वर रीटा' भी ट्रेंडिंग लिस्ट में 10वें नंबर पर है. इसमें एक लड़की और चोरी की कहानी को दिखाया गया है, जिसमें कई ट्विस्ट्स देखने के लिए मिलते हैं. (Photo- IMDb)