
1 / 10
Vedant Birla-Tejal Kulkarni Wedding Reception Photos: भारत के नामी बिजनेसमैन यश बिरला के बेटे वेदांत बिरला और तेजल कुलकर्णी के वेडिंग रिसेप्शन में बॉलीवुड के सितारों का जमावड़ा देखने के लिए मिला.

2 / 10
भारत के नामी बिजनेसमैन यश बिरला के बेटे वेदांत बिरला की बीते दिन ही शादी हुई. उन्होंने तेजल कुलकर्णी के साथ सात फेरे लिए. अब उनकी वेडिंग रिसेप्शन से फोटोज सामने आए हैं, जिसमें बॉलीवुड की 90s की एक्ट्रेस को ग्लैमर का तड़का लगाते हुए देखा जा सकता है. इसमें नीलम कोठारी से पूनम ढिल्लों तक कई एक्ट्रेसेस शामिल हैं. देखिए फोटोज...

3 / 10
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों को वेदांत बिरला के वेडिंग रिसेप्शन में रेड कलर की साड़ी में देखा गया था. इस दौरान साड़ी में उनका लुक देखते ही बन रहा था. उन्होंने खुले बालों के साथ रेड बिंदी में अपने लुक को कंप्लीट किया था. (Photo Credit- Tahir Jasus)

4 / 10
अजय देवगन के साथ फिल्म 'फूल और कांटे' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन कम समय में ही उन्होंने एक्टिंग से दूरियां बना ली थी. ऐसे में अब उन्हें वेदांत के वेडिंग रिसेप्शन में साड़ी में देखा गया. उनका लुक देखते ही बन रहा था. (Photo Credit- Tahir Jasus)

5 / 10
वेदांत के वेडिंग रिसेप्शन में भूमि पेडनेकर भी ने शिरकत की. इस दौरान उनका ट्रेडिशनल लुक में देखा गया. इस फंक्शन के लिए एक्ट्रेस ने हैवी लहंगा कैरी किया था, जिसमें उनका लुक देखते ही बन रहा था. (Photo Credit- Tahir Jasus)

6 / 10
वेदांत के वेडिंग रिसेप्शन से नीलम कोठारी की फोटो सामने आई है. इस दौरान अभिनेत्री को हैवी वर्क वाली स्टाइलिश ड्रेस में देखा गया. इस दौरान वह अपने पति के साथ पहुंची थीं. पति समीर सोनी के साथ एक्ट्रेस कपल गोल भी देते हुए नजर आईं. (Photo- Tahir Jasus)

7 / 10
सिंगर कनिका कपूर को वेदांत के वेडिंग रिसेप्शन में लहंगे में देखा गया. उन्होंने ब्लैक कलर के लहंगे में लाइमलाइट ही चुरा ली. उनका लुक देखते ही बन रहा था. (Photo- Tahir Jasus)

8 / 10
बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सचदेव को भी वेदांत के वेडिंग रिसेप्शन में देखा गया. इस दौरान डिजाइनर को ब्लू कलर के लहंगे में देखा गया. उनकी खूबसूरती के काफी चर्चे रहे. (photo- Tahir Jasus)

9 / 10
इसके साथ ही नील नीतिन मुकेश को ब्लैक ड्रेस में पत्नी के साथ देखा गया. दोनों कपल गोल्स देते हुए नजर आए. वेदांत के वेडिंग रिसेप्शन में उनका लुक देखते ही बन रहा था. (Photo Credit- Tahir Jasus)

10 / 10
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अक्सर अपनी बोल्डनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं. ऐसे में वेदांत के वेडिंग रिसेप्शन में एक्ट्रेस को डीपनेक व्हाइट ड्रेस में देखा गया. इस दौरान अभिनेत्री ने अपने लुक से सभी का ध्यान ही खींच लिया. (Photo Credit- Tahir Jasus)