---विज्ञापन---

भारत के ये 7 सितारे सिडनी में छाए, बनाए रिकॉर्डतोड़ रन, जानें टॉप पर कौन?

Edited By : Ashutosh Ojha | Updated: Jan 1, 2025 19:51
Share :

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन हमेशा यादगार रहा है। इस मैदान पर कई शानदार पारियां खेली गईं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां भारत के लिए सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं? कुछ खिलाड़ी अपने धैर्य से छाए तो कुछ ने आक्रामक बैटिंग से दर्शकों को रोमांचित किया। सुनील गावस्कर की क्लासिक बल्लेबाजी से लेकर सचिन तेंदुलकर के अद्भुत रिकॉर्ड तक हर पारी में एक खास कहानी छिपी है। आइए जानते हैं उन भारतीय बल्लेबाजों के नाम, जिन्होंने SCG पर अपना दबदबा बनाया और इस मैदान को भारतीय क्रिकेट के लिए खास बना दिया।

भारत के पूर्व महान बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए 3 मैचों में कुल 231 रन बनाए हैं। उनकी शानदार बल्लेबाजी और संयम ने उन्हें इस ग्राउंड पर भी सफलता दिलाई।

विराट कोहली ने SCG पर 3 मैचों में 248 रन बनाए हैं। कोहली अपनी आक्रामकता और कंसिस्टेंसी के लिए जाने जाते हैं, जो इस ग्राउंड पर भी देखने को मिलती है।

'द वॉल' के नाम से पूर्व मशहूर क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने SCG पर 4 मैचों में 283 रन बनाए हैं। उनकी शांत और ठोस बल्लेबाजी ने भारत के लिए कई मुश्किल हालात में मदद की।

ऋषभ पंत ने सिर्फ 2 मैचों में 292 रन बनाकर दिखाया कि वह एक शानदार बल्लेबाज हैं। उनके ताबड़तोड़ अंदाज ने SCG पर भारतीय प्रशंसकों को काफी खुश किया।

चेतेश्वर पुजारा ने 2 मैचों में 320 रन बनाए हैं। उनकी धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी और लंबी पारियां खेलने की क्षमता ने SCG पर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज VVS लक्ष्मण ने SCG पर 4 मैचों में 549 रन बनाए। उनकी क्लासिक बल्लेबाजी ने इस ग्राउंड पर भारतीय क्रिकेट को कई यादगार पल दिए हैं।

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने SCG पर 5 मैचों में 785 रन बनाए हैं। उनकी बल्लेबाजी ने हमेशा इस ग्राउंड पर इतिहास रचा। सचिन का SCG पर प्रदर्शन देखने लायक होता था।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Jan 01, 2025 07:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.