
1 / 10
Kis Kisko Pyar Karu 2 Premiere: कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' को आज सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है. इससे पहले फिल्म का मुंबई में प्रीमियर रखा गया था, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स ने सारी लाइमलाइट चुरा ली.

2 / 10
कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले लंबे समय से फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' की रिलीज को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म को आज यानी कि 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है. लेकिन, इसके पहले मुंबई में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्स पहुंचे थे. अनिल कपूर से लेकर भारती सिंह, तबू, गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग आमिर खान और आयशा खान जैसे सितारों ने रेड कार्पेट पर शिरकत की. इस दौरान अमीषा पटेल ने सारी लाइमलाइट ही चुरा ली. 50 साल की उम्र में एक्ट्रेस को कहर ढाते हुए देखा गया. (photo- tahir jasus)

3 / 10
कपिल शर्मा अपनी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' के प्रीमियर में पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ पहुंचे थे. इस दौरान दोनों को कपल गोल्स देते हुए देखा गया था. (photo- tahir jasus)

4 / 10
एक्ट्रेस वरीना हुसैन भी कपिल शर्मा की फिल्म में अहम रोल में हैं. वह एक्ट्रेस होने के साथ ही अफगानिस्तानी मॉडल भी हैं. ऐसे में फिल्म की स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस को रेड कलर के थाई हाई स्लिट गाउन में देखा गया था. (photo- tahir jasus)

5 / 10
फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' में एक्टर मनजोत सिंह और पारुल गुलाटी भी अहम रोल में हैं. ऐसे में फिल्म की स्क्रीनिंग में दोनों ने साथ में पोज दिया और इनके बीच कमाल की केमिस्ट्री भी देखने के लिए मिली. (photo- tahir jasus)

6 / 10
वहीं, कपिल शर्मा की फिल्म के लिए कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी पहुंचे. इस दौरान वह अपनी पत्नी कश्मीरा शाह के साथ 'किस किसको प्यार करूं 2' की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. (photo- tahir jasus)

7 / 10
फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' में आयशा खान अहम रोल में हैं. ऐसे में वह भी इसकी स्क्रीनिंग में पहुंची थीं, जिसमें उन्हें साड़ी में देखा गया था. क्रीम कलर की साड़ी में एक्ट्रेस कमाल दिखीं. उनकी सादगी फैंस को खूब पसंद आई. (photo- tahir jasus)

8 / 10
50 साल की अमीषा पटेल भी कपिल शर्मा की फिल्म के प्रीमियर में पहुंची थी. इस दौरान उनका डीपनेक में बोल्ड अंदाज देखने के लिए मिला. एक्ट्रेस ने अपने सिजलिंग अवतार से सभी का ध्यान ही खींच लिया और सारी लाइमलाइट ही चुरा ली. (photo- tahir jasus)

9 / 10
बॉलीवुड एक्ट्रेस तबू 54 साल की हैं और सिंगल लाइफ जीती हैं. ऐसे में 'किस किसको प्यार करूं 2' के प्रीमियर में एक्ट्रेस ने सादगी से सभी का दिल जीत लिया था. (photo- tahir jasus)

10 / 10
कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' की स्क्रीनिंग में आमिर खान भी पहुंचे थे. उनकी खास बात ये थी कि वह गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग दिखे थे. इस दौरान उनकी शानदार केमिस्ट्री देखने के लिए मिली. (photo- tahir jasus)