
1 / 8
Bhojpuri Film: पवन सिंह के चेला कहे जाने वाले एक्टर सोनू बनारसी अपनी फोटोज को लेकर चर्चा में हैं, जो कि खेसारी लाल यादव की एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य के साथ सामने आई है. दोनों के बीच बेहद ही क्लोज केमिस्ट्री देखने के लिए मिली है. देखिए फोटोज...

2 / 8
भोजपुरी सिनेमा के दमदार एक्टर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव अक्सर चर्चा में रहते हैं. इनकी फैन फॉलोइंग भी काफी है. इसी बीच अब खुद को पवन सिंह का चेला बताने वाले अभिनेता सोनू बनारसी खेसारी की हीरोइन संग अपनी रोमांटिक तस्वीरों को लेकर चर्चा में हैं. फोटोज में उनके साथ कोई और नहीं बल्कि भोजपुरी फिल्म 'जिला चंपारण' से करियर की शुरुआत करने वाली बंगाली बाला मणि भट्टाचार्य हैं. (Photo- Mani Bhattacharya Team)

3 / 8
दरअसल, खेसारी लाल की एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य और सोनू बनारसी साथ में फिल्म कर रहे हैं, जो कि रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. ये फ्रैश जोड़ी भोजपुरी फिल्म 'जनम जनम के साथ' में दिखाई देने वाली है. इसका निर्देशन हेमराज वर्मा कर रहे हैं. (Photo- Mani Bhattacharya Team)

4 / 8
मणि भट्टाचार्य और सोनू बनारसी की भोजपुरी फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जोर-जोर से चल रही है. आपको बता दें कि सोनू अभिनेता के साथ ही पॉपुलर सिंगर भी हैं. अब वह बतौर हीरो इस फिल्म के जरिए एक्टिंग में कदम रख रहे हैं. (Photo- Mani Bhattacharya Team)

5 / 8
मणि और सोनू की रोमांटिक फोटो भी भोजपुरी फिल्म 'जनम जनम के साथ' की शूटिंग के दौरान की है. दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद फैंस दोनों को स्क्रीन पर इनकी केमिस्ट्री देखने के लिए एक्साइटेड हैं. (Photo- Mani Bhattacharya Team)

6 / 8
साड़ी में मणि भट्टाचार्य का लुक भी शानदार देखने के लिए मिल रहा है. मणि पिछले कुछ समय से स्क्रीन पर कम ही नजर आ रही थी. ऐसे में फैंस 'जिला चंपारण' वाली मणि भट्टाचार्य को देखने के लिए बेताब हैं. (Photo- Mani Bhattacharya Team)

7 / 8
गौरतलब है कि मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, अरविंद अकेला कल्लू, रितेश पांडे सहित तमाम भोजपुरी फिल्म अभिनेता सिंगर से हीरो बनकर भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. उन्हीं सुपरस्टार्स की राह पर चलते हुए गायक से नायक बनने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सोनू बनारसी ने भी सिंगर से हीरो बनकर फिल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री किया है और सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है. (Photo- Mani Bhattacharya Team)

8 / 8
भोजपुरी फिल्म 'जनम जनम के साथ' के जरिए संजय पांडेय एक बार फिर हार्डकोर विलेन की भूमिका में दिखेंगे. वर्सेटाइल एक्टर देव सिंह अहम रोल में हैं. इस फिल्म के निर्माता सोनू कुमार हैं. लेखक व निर्देशक हेमराज वर्मा हैं. (Photo- Mani Bhattacharya Team)