
1 / 7
India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा. इस मैच से कप्तान शुभमन गिल बाहर हो गए हैं, क्योंकि उन्हें गर्दन में ऐंठन हो गई है. वह पहले मैच की पहली पारी में भी 3 गेंदें ही खेल पाए थे. इसके बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. दूसरी पारी में भी वह बल्लेबाजी करने नहीं आए थे. अब दूसरे टेस्ट मैच में गिल की जगह ऋषभ पंत कप्तानी संभालने वाले हैं. हालांकि उनकी जगह जसप्रीत बुमराह भी बेहतर विकल्प हो सकते थे. आइए देखते हैं पंत और बुमराह के आंकड़े.

2 / 7
ऋषभ पंत पिछले कई सालों से शानदार खेल दिखा रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर भी भारतीय टीम के लिए शानदार खेल दिखाया था, जिसके चौथे मैच में भी वह चोटिल हो गए थे. इसके तीन महीने बाद उन्होंने वापसी की थी.

3 / 7
अब पंत भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे मैच में कप्तानी संभालने वाले हैं. पंत की कप्तानी की बात करें तो उन्होंने अब तक भारत के लिए 5 टी-20 इंटरनेशनल मैच में कप्तानी की है, जिसमें भारत को 2 मैच में हार और 2 मैच में जीत मिली है, जबकि 1 मैच रद्द हो गया है.

4 / 7
पंत ने भारत के लिए अब तक 48 टेस्ट मैच में 43.74 की औसत के साथ 3456 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक के अलावा 18 अर्धशतक शामिल हैं. पंत पहली बार टेस्ट में भारत की कप्तानी संभालेंगे.

5 / 7
अब बात करते हैं जसप्रीत बुमराह की. जसप्रीत बुमराह ने अब तक भारत के लिए 4 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. उन्होंने कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया है.

6 / 7
बुमराह ने अब तक भारत के लिए 4 टेस्ट मैच में कप्तानी की है, जिसमें उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 2 मैच जीते हैं, जबकि 1 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 1 मुकाबला ड्रॉ हुआ है.

7 / 7
आपको बता दें कि 2022 में जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में टीम इंडिया की कमान पहली बार संभाली थी. इसके अलावा साल 2023 में जसप्रीत बुमराह आयरलैंड दौरे पर 3 मैचों की टी-20 सीरीज में कप्तानी संभाल चुके हैं, जहां भारत ने 2 मैच जीते थे.