
1 / 9
Players RCB Can Target IPL 2026 Auction: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने IPL ऑक्शन से पहले 8 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है. उनके पास नीलामी में 16.40 करोड़ रूपये रहेंगे. वो कुछ खिलाड़ी को महंगे में खरीद सकते है. RCB के पास 6 भारतीय और 2 विदेशी स्लॉट हैं. वो मुख्य रूप से बैकअप खिलाड़ियों की तलाश में होंगे. वो दोबारा चैंपियन बनने के इरादे से IPL 2026 ऑक्शन में खरीदी के लिए उतरेंगे.

2 / 9
वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में KKR ने मेगा ऑक्शन में खरीदा था लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. इसी वजह से उन्हें रिलीज किया गया. RCB पिछले साल अय्यर के पीछे गई थी लेकिन उन्हें ये खिलाड़ी नहीं मिल पाए थे. अब ऑक्शन में RCB उन्हें अपने साथ जोड़कर नंबर 3 पर खेलने का मौका दे सकती है.

3 / 9
ग्लेन मैक्सवेल 2021 से 2024 तक RCB का हिस्सा थे. इस टीम के लिए उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया, फिर भी IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया. अब पंजाब किंग्स ने उनका साथ छोड़ दिया. ऐसे में RCB दोबारा उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है. वो लियाम लिविंगस्टोन के बढ़िया रिप्लेसमेंट होंगे.

4 / 9
जेराल्ड कोएत्जी को GT ने रिलीज किया है और अब वो IPL 2026 ऑक्शन में नजर आएंगे. RCB को जोश हेजलवुड का एक विदेशी विकल्प चाहिए होगा और कोएत्जी को खरीदना फायदे का सौदा हो सकता है. उनके पास तेज गति और बाउंस है, जिससे वो अन्य टीमों को परेशान कर सकते हैं.

5 / 9
RCB ने पिछले साल सुयश शर्मा और क्रुणाल पांड्या से काम चला लिया था. अब मिनी ऑक्शन में वो अपना स्पिन गेंदबाजी खेमा मजबूत करना चाहेंगे. राहुल चाहर ऑक्शन में आ रहे हैं और RCB इस धुरंधर को टारगेट कर सकती है.

6 / 9
RCB ने भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल और रसीख सलाम के रूप में तीन अच्छे भारतीय तेज गेंदबाजों को रिटेन किया है. हालांकि, RCB अपनी तेज गेंदबाजी यूनिट को और मजबूत करना चाहेगी और इसके लिए सिमरजीत तगड़ा विकल्प रहेंगे.

7 / 9
RCB के लिए फील सॉल्ट और विराट कोहली ओपनिंग करते हैं. उनके पास जैकब बेथल के रूप बैकअप ओपनर है लेकिन अगर उनका सीजन अच्छा नहीं जाता है, तो पृथ्वी शॉ अच्छा विकल्प रह सकते हैं. शॉ के खेलने से RCB के पास एक विदेशी खिलाड़ी का स्लॉट खाली हो जाएगा. पृथ्वी एक बैकअप सलामी बल्लेबाज के रूप में RCB से जुड़ सकते हैं.

8 / 9
महिपाल लोमरोर पिछले साल DC के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. इसके पहले तीन साल वो RCB के लिए खेले थे और उन्होंने फिनिशर के रूप में ठीक-ठाक काम किया था. इसी वजह से अब RCB उन्हें फिर से अपने साथ जोड़ने का मन बना सकती है.

9 / 9
RCB के पास क्रुणाल पांड्या के रूप में शानदार स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर है. उन्हें अपनी मौजूदा टीम में एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर की सख्त जरूरत है और विजय शंकर उन्हें कम कीमत में मिल सकते हैं. ऐसे में उन्हें टारगेट बनाना सही विकल्प रहेगा.