
1 / 8
Garuda Purana 5 Biggest Sins: गरुड़ पुराण एक धार्मिक ग्रंथ है. यह भगवान विष्णु और उनके वाहन गरुड़ के बीच संवाद पर आधारित है. गरूड़ पुराण में पाप-पुण्य, मृत्यु के बाद की स्थिति और सजा के बारे में बताया गया है. गरुड़ पुराण में कई कामों को महापाप माना जाता है. आपको बताते हैं कि, गरुड़ पुराण में किन 5 कामों को महापाप की श्रेणी में रखा हुआ है.

2 / 8
गरुण पुराण - गरुड़ पुराण में इंसान के पाप-पुण्य के बारे में बताया गया है. जीवनकाल में बुरे कर्म करने वालों को नरक में सजा मिलती है. आज आपको बताएंगे कि, गरुड़ पुराण में किन कामों को महापाप बताया गया है. किसी भी इंसान को इन गलतियों को करने से बचना चाहिए.

3 / 8
इंसान को जीवन में अच्छे कर्म करने चाहिए और गरुड़ पुराण ग्रंथ की शिक्षाओं का पालन करना चाहिए. आप पाप कर्म करते हैं तो हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, आत्मा को नरक लोग में कष्ट भोगना पड़ता है. चलिए आपको गरुड़ पुराण के मुताबिक 5 महापाप के बारे में बताते हैं.

4 / 8
किसी भी नवजात शिशु और गर्भवती महिला की हत्या करना महापाप माना गया है. अगर कोई व्यक्ति यह महापाप करता है तो उसे मरने के बाद नरक भेजा जाता है और उसे नरक में कष्ट भोगना पड़ता है.

5 / 8
स्त्री का अपमान करना और उसे प्रताड़ित करना महापाप की श्रेणी में आता है. महिला के साथ कोई गलत काम करने से मरने के बाद व्यक्ति की आत्मा को नरक भेजा जाता है और यातनाएं दी जाती हैं.

6 / 8
पराई स्त्री और किसी मित्र पर बुरी नजर रखना और उनके साथ शोषण करना महापाप होताा है. इस महापाप करने वाले को मृत्यु के बाद नरक में कठोर सजा दी जाती है. यह महापाप नहीं करना चाहिए.

7 / 8
ऐसे लोग जो मंदिर, पूजा-पाठ और धर्म ग्रंथों का मजाक बनाते हैं और इनका पालन नहीं करते हैं वह महापापी होते हैं. इन्हें मृत्यु के बाद नरक में इस पाप की सजा मिलती है.

8 / 8
इंसान को बुजुर्ग, असहाय, कमजोर और जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए. जो लोग इनकी मदद नहीं करते हैं और इनका शोषण करते हैं तो इससे पाप लगता है. यह महापाप है. इस महापाप की नरक में सजा मिलती है. (All Photo Credit - Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.