
1 / 7
Diwali 2025: 'दंगल' गर्ल जायरा वसीम ने 24 साल की उम्र में शादी कर ली है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपने निकाह की फोटोज भी शेयर की हैं. वहीं जायरा वसीम बॉलीवुड में अपने एथनिक लुक्स के लिए चर्चाओं में रही हैं. तो आज हम आपको जायरा वसीम के 6 एथनिक लुक्स के बारे में बताने जा रहे हैं. इन लुक्स को आप अपनी दिवाली पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं. चलिए जायरा के लुक्स पर एक नजर डालते हैं.

2 / 7
जायरा का ये ब्लैक गाउन लुक आप इस दिवाली पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं. ओपन हेयर और कानों में झुमकों के साथ आपका ये लुक कंप्लीट हो जाएगा.

3 / 7
जायरा वसीम के इस आउटफिट को भी आप दिवाली पर कैरी कर सकती हैं. हैवी वर्क वाले इस गाउन में आप भी बला की खूबसूरत दिखाई देंगी.

4 / 7
दिवाली की पार्टी में स्टाइल करने के लिए जायरा का ये येलो आउटफिट लुक भी काफी क्लासी है. इस लुक में आप सबसे खास दिखाई देंगी.

5 / 7
अगर आप सिंपल एंड क्लासी की तलाश में हैं तो जायरा का ये मरून कुर्ती लुक भी दिवाली पार्टी के लिए अच्छी चॉइस है. आप इस लुक को हैवी ज्वैलरी के साथ कैरी कर सकती हैं.

6 / 7
जायरा का ये पिंक और ग्रीन आउटफिट भी आप इस दिवाली पार्टी कैरी कर सकती हैं. ओपन हेयर स्टाइल और हैवी झुमकों के साथ ये लुक कंप्लीट हो जाएगा.

7 / 7
दिवाली पर अगर आप भी साड़ी लुक लेना चाहती हैं तो जायरा का ये पर्पल साड़ी गाउन लुक बेस्ट चॉइस है. इस लुक के साथ आपकी दिवाली पार्टी भी सुपरहिट साबित होगी.