
1 / 7
Diwali 2025 Rashifal: देशभर में आज 20 अक्टूबर 2025 को दिवाली मनाई जा रही है, जिसे प्रकाश और खुशियों का पर्व माना जाता है. आज के दिन माता लक्ष्मी और गणेश जी की विशेषतौर पर पूजा-अर्चना की जाती है. साथ ही घर में दीपक जलाने शुभ होते हैं. हालांकि, आज का दिन ज्योतिष दृष्टि से भी खास है. आज रात चंद्र ग्रह का नक्षत्र गोचर होगा, जिसका कुछ राशियों पर शुभ प्रभाव पड़ेगा. चलिए जानते हैं चंद्र गोचर के सही समय और राशियों पर इसके सकारात्मक प्रभाव के बारे में.

2 / 7
(Credit- Freepik) हिंदू पंचांग के अनुसार, आज दिवाली के पावन दिन रात 8 बजकर 16 मिनट पर मन, माता, सुख, वाणी और मानसिक स्थिति के दाता चंद्र ग्रह चित्रा नक्षत्र में गोचर करेंगे. हालांकि, इस समय चंद्र ग्रह हस्त नक्षत्र में संचार कर रहे हैं.

3 / 7
दिवाली के पावन दिन चंद्र गोचर से मेष राशिवालों को खास लाभ होने की संभावना है. यदि आपका किसी खास दोस्त से झगड़ा चल रहा है तो मन-मुटाव खत्म होंगे. नौकरीपेशा जातकों को अच्छा-खासा बोनस मिल सकता है, जिससे मन खुश रहेगा. इसके अलावा घर में खुशनुमा माहौल आने वाले कुछ दिनों तक रहेगा.

4 / 7
आज देर रात होने वाले चंद्र गोचर से कर्क राशि के जातकों के जीवन में सकारात्मकता का वास होगा. आपके अंदर धैर्य आएगा और आप अपने रिश्तों को बनाए रखने का प्रयास करेंगे. इसके अलावा घर में एकता देखने को मिलेगी. आर्थिक स्थिति भी इन दिनों ज्यादा खराब नहीं रहेगी. घर के बुजुर्ग की सेहत खराब चल रही है तो उनके स्वास्थ्य में मामूली सुधार होगा.

5 / 7
दिवाली के पावन दिन धनु राशि के जातकों को करियर से जुड़ी कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. वहीं, जिन लोगों का कारोबार है, उन्हें अटकी हुई कोई बड़ी पेमेंट मिल जाएगी. साथ ही आप मनचाही प्रॉपर्टी में निवेश करेंगे, जिससे कुछ ही दिनों में तगड़ा मुनाफा हो सकता है. इसके अलावा घर में शांति का वातावरण दिन-रात बना रहेगा.

6 / 7
चंद्र देव की कृपा से मीन राशि के जातकों के जीवन में खुशियां बनी रहेंगी. युवाओं को माता-पिता से मनचाही चीज गिफ्ट में मिल सकती है. कामकाजी लोगों को पुराने निवेश से फायदा होगा, जिसके बाद वह कोई बड़ी चीज खरीदने के बारे में सोच सकते हैं. सिंगल जातकों का मन खुश रहेगा क्योंकि होने वाले जीवनसाथी से मुलाकात होगी.

7 / 7
(Credit- Freepik) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.