
1 / 8
Diabetes Symptoms: शरीर में जब भी शुगर बढ़ता है तो उसके लक्षण भी दिखने लगते हैं. मगर उन्हें समझने के लिए आपको इनकी पहचान करना आना चाहिए. डायबिटीज की बीमारी आजकल काफी लोगों को प्रभावित करने लगी है. अब इस बीमारी की चपेट में बच्चे और नौजवान भी आने लगे हैं. डॉक्टर सलीम जैदी बताते हैं कि शुगर एक वर्ल्ड वाइड पैंडेमिक बन रहा है जो धीरे-धीरे और भी ज्यादा फैल रही है. इसके शुरुआती लक्षण बहुत हल्के होते हैं, इसलिए देर से समझ आते हैं. आइए तस्वीरों के जरिए समझते हैं डायबिटीज के लक्षणों के बारे में.

2 / 8
मुंह सूखना- सुबह के समय अगर किसी को बहुत ज्यादा मुंह के सूखे होने की समस्या होती है तो यह शुगर की बीमारी का एक प्रमुख लक्षण होता है.

3 / 8
भूख लगना- सुबह उठते के साथ ही बहुत तेज भूख लगती है तो यह Diabetes का संकेत हो सकता है. मगर खाने के बाद थकावट भी महसूस होती रहती है.

4 / 8
कमजोरी- डायबिटीज के शुरुआती लक्षणों में से एक है सुबह उठने पर कमजोरी या थकान महसूस करना, भले ही आपने रातभर अच्छी नींद ली हो. इसका कारण यह है कि शरीर में ग्लूकोज ऊर्जा में नहीं बदल पाती है.

5 / 8
धुंधली दृष्टि- अगर किसी को सुबह के समय देखने में दिक्कत होती है, जैसे कि किसी को कोई भी चीज धुंधली या डबल दिखाई देती है तो यह भी डायबिटीज का संकेत होता है.

6 / 8
प्यास और पेशाब- डॉक्टर सलीम बताते हैं कि सुबह के समय बार-बार पेशाब आना और बहुत ज्यादा प्यास लगना भी शुगर होने का शुरुआती लक्षण होता है. मगर यह लक्षण देर से लोगों को समझ आता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि किडनी हमारे खून को फिल्टर नहीं कर पाती है जिसका कारण खून में चीनी की मात्रा अधिक होना है.

7 / 8
स्किन में खुजली- डायबिटीज के शुरुआती लक्षण में ड्राई स्किन, ड्राई आंखें और स्किन में खुजली होने की समस्या भी होती है. अगर आपको बहुत खुजली हो रही है तो आपको शुगर की जांच करवानी चाहिए.

8 / 8
चोट का देर से भरना- अगर किसी के शरीर में ब्लड शुगर बढ़ जाती है तो उन्हें चोट लगने पर वह जल्दी नहीं ठीक होती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि शरीर के किसी हिस्से में चोट लगने से वहां की त्वचा पर बैक्टीरिया जमा होते हैं और उन्हें पोषण के लिए खून में मौजूद मिठास सहारा देती है.