
1 / 7
कहते हैं, पुराने दोस्त और कॉलेज के दिन जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलों में से होते हैं। राजस्थान के भजनलाल शर्मा भी अपने पुराने 'याराना' को याद करते हुए हाल ही में अपने कॉलेज के दोस्तों से मिले। इस मुलाकात में सबने हंसी-मजाक, ढेर सारी बातें कीं और अपने सुनहरे कॉलेज दिनों की यादों को फिर से जी लिया। उनकी इस मुलाकात की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। आइए देखते हैं इस खास मिलन की झलकियां और वो यादगार पल जो दोस्ती की अहमियत को और भी खास बनाते हैं...

2 / 7
भजनलाल शर्मा अपने पुराने दोस्तों से सालों बाद मिले। इस खास मौके पर उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए पुरानी बातों को ताजा किया। उन पलों में छिपी मासूमियत, मस्ती और नटखट शरारतें सबकी जुबां पर आ गईं।

3 / 7
मिलने के बाद माहौल तुरंत मस्ती भरा हो गया। कॉलेज के किस्से, क्लास बंक करने की बातें और उस वक्त की ट्यूशन की यादों ने सबको हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया।

4 / 7
किसी ने प्रोफेसर के मजेदार लेक्चर की बात की तो किसी ने कैंटीन में बिताए गए घंटों की। पुराने कॉलेज का नाम सुनते ही चेहरे पर अलग ही चमक आ गई।

5 / 7
दोस्तों ने कॉलेज के जमाने की उन मजेदार ट्रिप्स को भी याद किया, जिनमें अनगिनत शरारतें और मस्ती छिपी थी। राजस्थान की हवेलियों से लेकर हिल स्टेशनों तक की ट्रिप्स सबकी जुबां पर आ गईं।

6 / 7
इस मुलाकात के दौरान सबने खूब सेल्फी लीं और ग्रुप फोटो खिंचवाई। इन तस्वीरों में हर मुस्कान के पीछे एक खास याद जुड़ी थी। ये फोटो हमेशा के लिए उन पलों की याद दिलाएंगी।

7 / 7
भले ही सालों से सब अलग-अलग शहरों में रह रहे थे, लेकिन इस मुलाकात ने यह दिखा दिया कि सच्ची दोस्ती में वक्त और दूरी कोई मायने नहीं रखती। आखिर में दोस्तों ने अगली मुलाकात के लिए भी वादा किया। सबने तय किया कि अब इतनी लंबी दूरी नहीं आएगी और जल्द ही दोबारा मिलकर फिर से अपने पुराने पलों को जिया जाएगा।