
1 / 7
Choti Diwali 2025 Rashifal: देशभर में आज 19 अक्टूबर 2025 को छोटी दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है. ज्योतिष दृष्टि से देखें तो आज का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है. दरअसल, बीते दिन देर रात देवगुरु बृहस्पति यानी गुरु ग्रह ने राशि गोचर किया है, जिसका शुभ प्रभाव आज और आने वाले कई दिनों तक कुछ राशियों के ऊपर पड़ेगा. चलिए जानते हैं 18 अक्टूबर को किस समय गुरु ग्रह का गोचर हुआ है और उसका सकारात्मक प्रभाव आज से किन 4 राशियों पर पड़ेगा.

2 / 7
पंचांग के अनुसार, छोटी दीवाली से एक दिन पहले यानी 18 अक्टूबर 2025 को देर रात 9 बजकर 39 मिनट पर देवगुरु बृहस्पति ग्रह ने कर्क राशि में गोचर किया है. गुरु के इस गोचर का सकारात्मक प्रभाव व्यक्ति की बुद्धि, धन, संपत्ति, शादीशुदा जीवन और भाग्य पर पड़ेगा क्योंकि देवगुरु बृहस्पति इन सभी का प्रतिनिधित्व करते हैं.

3 / 7
देवगुरु बृहस्पति ग्रह के राशि परिवर्तन से मेष राशि के जातकों के जीवन में स्थिरता आएगी. यदि आपके घर में कोई परेशानी चल रही है तो उसका समाधान सब मिलकर निकाल लेंगे. कामकाजी लोगों को निवेश से लाभ मिलना शुरू होगा और किसी बड़े आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा.

4 / 7
छोटी दिवाली के पावन दिन गुरु ग्रह की कृपा से कर्क राशिवालों को लाभ होने की संभावना ज्यादा है. आप अपने खर्चों को कंट्रोल करने के बारे में सोचेंगे. साथ ही भविष्य की योजनाओं पर काम करेंगे. सेहत भी कुछ वक्त तक ठीक रहेगी, लेकिन आप एक्सरसाइज करना न छोड़ें.

5 / 7
देवगुरु ग्रह की कृपा से कन्या राशिवालों के जीवन में स्थिरता आएगी. यदि आप पैसों की कमी के कारण परेशान हैं तो वो दुविधा दूर होगी. उम्मीद है कि अचानक से आपको धन की प्राप्ति होगी. घर में खुशी का माहौल रहेगा और सभी के स्वास्थ्य में सुधार होगा.

6 / 7
आज छोटी दिवाली से आने वाले कुछ दिन मकर राशि के जातकों के लिए बढ़िया रहने वाले हैं. गुरु ग्रह की कृपा से भाग्य मजबूत होगा और हर काम समय पर पूरा होगा. यदि किसी चीज को खरीदने के लिए आप कड़ी मेहनत कर रहे हैं तो वो आपको मिल जाएगी. साथ ही हर कदम पर घरवालों का साथ मिलेगा और आप संतुष्ट रहेंगे.

7 / 7
(Credit- Freepik) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.