
1 / 8
Chandra Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में चंद्र ग्रह को नवग्रहों का महत्वपूर्ण हिस्सा माना गया है, जिनकी अन्य ग्रहों की तुलना में सबसे जल्दी और अधिक बार चाल बदलती है. 22 नवंबर 2025 को एक बार भी चंद्र ग्रह का राशि गोचर होने वाला है, जिससे कुछ राशियों को लाभ होगा. आइए जानते हैं शनिवार को किस समय चंद्र गोचर होगा और उससे किन 4 राशियों के जीवन में स्थिरता आएगी.

2 / 8
चंद्र ग्रह को ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ व सकारात्मक ग्रह माना गया है, जो कि व्यक्ति की वाणी, सुख, माता से रिश्ता, मेंटल हेल्थ और भावनाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके अलावा चंद्र ग्रह की कृपा से आंखों और रक्त से जुड़ी समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है.

3 / 8
द्रिक पंचांग के अनुसार, 22 नवंबर 2025 को चंद्र ग्रह वृश्चिक राशि से निकलकर धनु राशि में गोचर करेंगे. शनिवार को चंद्र का ये गोचर दोपहर में 4 बजकर 46 मिनट के आसपास होगा. 25 नवंबर की सुबह 4 बजकर 26 मिनट तक चंद्र ग्रह धनु राशि में रहेंगे.

4 / 8
मेष राशि- चंद्र ग्रह के गोचर के सकारात्मक प्रभाव से मेष राशि वालों के जीवन में स्थिरता आएगी. आप अपने विचारों को लेकर स्पष्ट व संतुष्ट महसूस करेंगे. छोटे भाई-बहनों के साथ समय व्यतीत करके आपको खुशी मिलेगी. इसके अलावा आने वाले कुछ दिनों तक धन की आमद अच्छी रहेगी.

5 / 8
मिथुन राशि- कुंडली में चंद्र ग्रह की मजबूत स्थिति के कारण सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी. नौकरीपेशा जातक यदि किसी प्रोजेक्ट पर लंबे समय से काम कर रहे हैं तो प्रेजेंटेशन सफल होगी और बॉस आपके काम से प्रभावित होंगे. बिजनेसमैन की बिक्री बढ़ेगी, जिससे मुनाफे में भी अच्छा-खासा इजाफा होगा.

6 / 8
वृश्चिक राशि- मेष और मिथुन के अलावा वृश्चिक राशि वालों के लिए भी चंद्र गोचर खुशियां लेकर आएगा. सही जगह पर निवेश करने से अच्छा-खासा आर्थिक लाभ होगा. इसके अलावा छोटी यात्राओं पर जाने का मौका मिलेगा. घर में किसी चीज को लेकर विवाद चल रहा है तो तनाव दूर होगा. सिंगल जातकों के लिए सामने से किसी शाही घर से रिश्ता आ सकता है.

7 / 8
कुंभ राशि- चंद्र गोचर के सकारात्मक प्रभाव के कारण कुंभ राशि वालों के रिश्तों में सुधार होगा. कामकाजी लोग काम के सिलसिले में यात्रा कर रहे हैं तो वो लाभदायक रहेगी. उम्रदराज जातकों को सकारात्मक ऊर्जा का अहसास होगा और सिरदर्द की समस्या दूर होगी. इसके अलावा कुंडली में वाहन सुख मिलने का भी योग है.

8 / 8
(All Photo Credit- Social Media) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.