
1 / 8
Border 2 Full Cast Fees: जेपी दत्ता की फिल्म 'बॉर्डर 2' की काफी चर्चा हो रही है. फिल्म को अगले साल 23 जनवरी, 2026 को रिलीज किया जाएगा. फिल्म के टीजर रिलीज का ऐलान पहले ही किया जा चुका है. चलिए बताते हैं किस स्टार ने इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा पैसे लिए हैं.

2 / 8
सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' की रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. 'गदर 2' की सक्सेस के बाद 'बॉर्डर' के सीक्वल का ऐलान किया गया था. ये 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल है, जिसमें 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध को दिखाए जाएगा. फिल्म में सनी देओल के साथ ही दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, रश्मिका मंदाना जैसे कलाकार अहम रोल में होंगे. (Photo- Sunny deol/Insta)

3 / 8
'बॉर्डर 2' की रिलीज के इंतजार के बीच फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया गया है, जिसे किए जाने के साथ ही फिल्म का टीजर रिलीज किए जाने की डेट का ऐलान किया गया है. फिल्म का टीजर 16 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा. इसी बीच अब एक बार फिर से इसकी स्टार कास्ट की फीस की चर्चा शुरू हो गई है. चलिए बताते हैं किसने सबसे ज्यादा पैसे लिए हैं. (Photo- Sunny deol/Insta)

4 / 8
'बॉर्डर 2' के लिए सबसे ज्यादा फीस लेने की लिस्ट में पहला नाम सनी देओल का आता है. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा पैसे लिए हैं. बताया जाता है कि उन्होंने इसके लिए 50 करोड़ रुपये बतौर फीस ली है. हालांकि, इसे लेकर कोई भी ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन कहा जा रहा है कि 'गदर 2' की हिट के बाद एक्टर ने फीस में इजाफा कर लिया था. (File photo)

5 / 8
वहीं, इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वरुण धवन का नाम है. वह पर्दे पर सनी देओल के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आने वाले हैं. वह 'बॉर्डर 2' के जरिए फौजी के रोल में दिखाई देने वाले हैं. वह इस फिल्म में परमवीर चक्र विजेता मेजर होशियार सिंह दहिया के किरदार में हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वह इसके लिए 8-10 करोड़ रुपये बतौर फीस ले रहे हैं. (Photo- Varun dhawan/Insta)

6 / 8
इसके साथ ही दिलजीत दोसांझ फिल्म 'बॉर्डर 2' में निर्मल जीत सिंह सेखों का किरदार प्ले करते हुए नजर आने वाले हैं. इससे उनका फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया गया है. ऐसे में बताया जा रहा है कि वह इस फिल्म के लिए 4-5 करोड़ रुपये बतौर फीस ले रहे हैं. (Photo- Diljit Dosanjh/Insta)

7 / 8
'बॉर्डर 2' में अहम रोल में रश्मिका मंदाना भी हैं. हालांकि, अभी उनका फर्स्ट लुक पोस्टर जारी नहीं किया गया है. लेकिन, रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि वह इस फिल्म के लिए 2-3 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं. (Photo- Insta)

8 / 8
इसके साथ ही फिल्म में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी हैं, जिनकी फीस को लेकर कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है. बता दें कि सुनील शेट्टी 'बॉर्डर' का हिस्सा थे. (Photo-Ahan Shetty/Insta)