
1 / 11
Swadesh Event Photos: रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर-चेयरपर्सन नीता अंबानी ने बीते दिन ही मुंबई में स्वदेश ईवेंट ऑर्गेनाइज किया था. इसमें देश के बड़े सेलेब्स पहुंचे थे. साथ ही बॉलीवुड से भी कई सितारों ने शिरकत की थी, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.

2 / 11
Bollywood Celebs Attend Nita Ambani Swadesh Event: रिलायंस फाउंडेशन की फाउंडर-चेयरपर्सन नीता अंबानी के स्वदेश इवेंट को बीते दिन ही ऑर्गेनाइज किया गया था, जिसमें देश के बड़े और जाने-माने बिजनेसमैन का तांता लगा था साथ ही बॉलीवुड सेलेब्स भी रेड कार्पेट पर पहुंचे थे. इस इवेंट में प्रेग्नेंट सोनम कपूर से लेकर वीना टंडन-गौरी खान तक ने शिरकत की थी. सभी ने अपने शानदार लुक से दिल ही जीत लिया था. चलिए बताते हैं नीता अंबानी के इवेंट में कौन से सेलेब्स पहुंचे और उन्होंने अपना जलवा बिखेरा है. (Photo- Tahir Jasus)

3 / 11
नीता अंबानी के स्वदेश इवेंट में गौरी खान का सादगी भरा लुक देखने के लिए मिला है. उन्हें स्काई ब्लू कलर के गाउन में देखा गया. उनका शानदार लुक देखने के लिए मिला है. गौरी को इस दौरान खुले बाल, माथे पर बिंदी और बड़े झुमके के साथ सिंपल मेकअप में देखा गया. उन्होंने अपने सादगी भरे लुक से सारी लाइमलाइट ही चुरा ली है. (Photo- Tahir Jasus)

4 / 11
सोनम कपूर अब स्क्रीन से दूर रहती हैं लेकिन, अपने लुक या फिर पोस्ट से हेडलाइन्स में आ जाती हैं. ऐसे में अब उन्होंने नीता अंबानी के स्वदेश इवेंट में शिरकत की. उन्होंने ब्लैक कलर की साड़ी के साथ ही कान में झुमके और सिंपल लुक में देखा गया. वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट भी करते हुए नजर आईं. (Photo- Tahir Jasus)

5 / 11
इसके साथ ही स्वदेश इवेंट में जान्हवी कपूर को भी स्पॉट किया गया. इस दौरान उनका स्टाइलिश अंदाज देखने के लिए मिला. इस शो में उन्हें गाउन में देखा गया था. उन्होंने न्यूड मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था. (Photo- Tahir Jasus)

6 / 11
वहीं, अनन्या पांडे को भी ऑरेंज कलर की साड़ी में नीता अंबानी के इवेंट में देखा गया. इस दौरान उनके लुक से नजरें हटा पाना भी मुश्किल हो रहा था. उन्होंने डीपनेक ब्लाउज के साथ ही सिंपल मेकअप किया था. उनके बड़े झुमके खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे. (Photo- Tahir Jasus)

7 / 11
इसके अलावा भूमि पेडनेकर को भी डीपनेक ब्लाउज के साथ ही साड़ी में देखा गया था. उनका सिजलिंग अवतार काफी पसंद किया गया. (Photo- Tahir Jasus)

8 / 11
नीता अंबानी के इवेंट में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने भी शिरकत की. इस दौरान दोनों कपल गोल्स देते हुए भी नजर आए. जहां रणवीर को सूट-बूट में डैशिंग देखा गया, वहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का ट्रेडिशनल लुक फैंस के बीच काफी पसंद किया गया. (Photo- Tahir Jasus)

9 / 11
नीता अंबानी के इवेंट में 90s का भी जलवा देखने के लिए मिला. इस सेलिब्रेशन में करिश्मा कपूर ने भी शिरकत की थी. वह व्हाइट और येलो साड़ी में सादगी भरे लुक में नजर आईं. (Photo- Tahir Jasus)

10 / 11
अदिति राव हैदरी ने भी इस इवेंट में फैंस का दिल चुरा लिया. वह पर्पल कलर के लहंगे के साथ ही गोल्डन ब्लाउज में नजर आईं. अदिति का भी सादगी भरा लुक कमाल लग रहा था. (Photo- Tahir Jasus)

11 / 11
इसके साथ ही रवीना टंडन भी इस इवेंट में खूब जंची. उन्हें ब्लैक साड़ी में देखा गया. उनकी साड़ी के बॉडर पर येलो और रेड कलर का कॉम्बिनेशन किया गया था. रवीना ने भी अपने सादगी भरे लुक से दिल जीत लिया था. (Photo- Tahir Jasus)