
1 / 7
Bhai Dooj 2025 Rashifal: धनतेरस के साथ ही दिवाली के पांच दिवसीय पर्व की शुरुआत हो गई है. इस बार 23 अक्टूबर 2025 को भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन बहन अपने भाई को टीका करके उनकी लंबी आयु और खुशहाल जीवन की प्रार्थना करती हैं. वहीं, भाई अपनी बहन को गिफ्ट देता है. ज्योतिष दृष्टि से भी ये दिन खास है क्योंकि प्रभावशाली ग्रह चंद्र का गोचर हो रहा है. चलिए जानते हैं भाई दूज पर किस समय चंद्र का गोचर होगा और उसका शुभ प्रभाव किन 4 राशियों के जीवन पर पड़ेगा.

2 / 7
(Credit- Freepik) द्रिक पंचांग के अनुसार, 23 अक्टूबर 2025 को मन, माता, मानसिक स्थिति, सुख और वाणी के दाता चंद्र सुबह 1 बजकर 51 मिनट पर विशाखा नक्षत्र में गोचर करेंगे. इससे पहले वो स्वाति में भ्रमण करेंगे. 23 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर की सुबह तक चंद्र देव विशाखा नक्षत्र में ही रहेंगे.

3 / 7
भाई दूज पर होने वाले चंद्र गोचर से सबसे ज्यादा लाभ वृषभ राशि के लोगों को होगा. यदि आपके घर में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है तो मन-मुटाव दूर होंगे. कामकाजी लोगों के लिए भी ये समय अच्छा रहेगा क्योंकि धन लाभ होने की संभावना है. सेहत भी इस दौरान उम्रदराज जातकों की सही रहेगी.

4 / 7
मिथुन राशिवालों को भाई दूज के दिन घरवालों की तरफ से कोई बड़ा गिफ्ट मिल सकता है. इसके अलावा रिश्तों में प्यार बढ़ेगा और आप घरवालों के साथ अच्छा समय बिताएंगे. कामकाजी लोगों को धन कमाने का अवसर मिलेगा और निवेश से लाभ मिलना शुरू होगा.

5 / 7
भाई दूज के पावन दिन धनु राशिवालों के विवाहित जातकों को जीवनसाथी से कोई बड़ी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. सिंगल जातक किसी दोस्त के प्रति जुड़ाव महसूस करेंगे और उनके साथ अच्छा समय बिताएंगे. वहीं, कामकाजी लोगों को धन संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा, बल्कि अटके हुए पैसे मिल सकते हैं.

6 / 7
भाई दूज के पावन पर्व के दौरान मीन राशिवालों के घर में खुशी का माहौल रहेगा. यदि आपका अपने भाई-बहनों से विवाद चल रहा है तो वो खत्म होगा. उम्रदराज जातकों को अपनी सेहत में मामूली सुधार देखने को मिलेगा. आर्थिक स्थिति भी त्योहारों के दौरान कामकाजी लोगों की सही रहेगी.

7 / 7
(Credit- Freepik) डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.