
1 / 8
Asrani Net Worth: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर असरानी के निधन 20 अक्टूबर को दिवाली के मौके पर हुआ. उसी दिन उनका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. वह अपने पीछे पत्नी मंजू असरानी को अकेला छोड़ गए. ऐसे में आपको उनकी नेटवर्थ के बारे में बता रहे हैं.

2 / 8
सिनेमा जगत में गोवर्धन असरानी दिवाली की धूमधाम के बीच चले बसे. वह लंबे समय से बीमार थे और इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया था. फिर उनकी इच्छा के अनुसार, उसी दिन गुपचुप तरीके से ही अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. उनके मैनेजर ने बताया कि ये उनकी अंतिम इच्छा थी, जो कि उनकी वाइफ मंजू को उन्होंने बताया था. (Photo-X)

3 / 8
असरानी राजस्थान के जयपुर से ताल्लुक रखते हैं. उनका पालन-पोषण एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था. दूर-दूर तक उनका फिल्मों से कोई नाता ही नहीं था. लेकिन वह बचपन से ही एक्टिंग के लिए जुनूनी थे. परिवार ने भी उनकी कला का समर्थन किया. (Photo-X)

4 / 8
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ने एफटीआईआई पुणे से अभिनय सीखा. सर्टिफिकेट पाने के बाद उन्होंने काम के लिए दो साल तक स्ट्रगल किया. 1960-70 के दशक में उन्होंने फिल्मों में छोटे रोल्स से शुरुआत की और यहां से मुस्कुराने का सिलसिला शुरू हुआ. वह पूरी जिंदगी लोगों को अपनी कॉमेडी और एक्टिंग से गुदगुदाते रहे. (Photo-X)

5 / 8
असरानी ने अपने करियर में कॉमेडी और सपोर्टिंग रोल्स ही किए हैं. उनकी एक्टिंग में उनके बात करने के लिए स्टाइल को लोग काफी पसंद करते थे. उन्होंने 400 से ज्यादा फिल्में की है. (Photo-X)

6 / 8
अगर उनकी सुपरहिट और यादगार फिल्मों के बारे में बात की जाए तो वह 'शोले', 'चुपके चुपके', 'अभिमान', 'गोलमाल' और 'दिल है कि मानता नहीं' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग काफी कमाल की रही है. 'शोले' में उनका 9 मिनट का किरदा रहा था, जिसमें 'अंग्रेजों के जमाने के जेलर' बनकर उन्होंने सारी लाइमलाइट ही चुरा ली थी. (Photo-X)

7 / 8
अब अगर उनके परिवार के बारे में बात की जाए तो उनकी अपनी फैमिली में सिर्फ पत्नी मंजू ही बची हैं. उनकी अपनी कोई औलाद नहीं है. उनके भतीजे और रिश्तेदार को कई बार देखा गया है, जो उनका हमेशा से समर्थन करते आए हैं. (Photo-X)

8 / 8
असरानी अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति छोड़ गए हैं. GMDA की रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर अपने पीछे करीब 40-45 करोड़ की संपत्ति छोड़ गए हैं. उनकी कमाई को लेकर बताया जाता है कि वह फिल्मों, टीवी शोज, विज्ञापनों और स्पेशल अपीयरेंस से पैसा कमाते थे. इसके अलावा उनका मुंबई में अपना घर भी है. (Photo-X)