
1 / 8
Alia Bhatt Diwali Celebration 2025: आज दिवाली का जश्न देश भर में मनाया जा रहा है. बॉलीवुड से लेकर साउथ और भोजपुरी स्टार्स तक दिवाली सेलिब्रेट कर रहे हैं. ऐसे में अब आलिया भट्ट ने ससुरलवालों के साथ सेलिब्रेशन किया है.

2 / 8
Diwali Celebration 2025 In Kapoor Family: दिवाली 2025 के मौके पर आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की है. उन्होंने इस खास पल को कपूर परिवार के साथ सेलिब्रेट किया है. इस जश्न के दौरान आलिया और ससुराल वाले एक ही फ्रेम में नजर आए. तस्वीरों में एक्ट्रेस का लुक और ननद करीना के साथ भाभी आलिया की केमिस्ट्री भी देखते ही बनी. देखिए फोटोज... (Photo- Alia Bhatt/Instagram)

3 / 8
दरअसल, कपूर परिवार में बीते दिन ही प्री-दिवाली सेलिब्रेशन किया गया. इस दौरान के जश्न की फोटोज को आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस दौरान वह कपूर परिवार के साथ एक ही फ्रेम में नजर आईं. (Photo- Alia Bhatt/Instagram)

4 / 8
इस दिवाली जश्न में करिश्मा कपूर, नीतू कपूर, रीमा जैन और उनकी दोनों बहुएं अनीसा मल्होत्रा, अलेखा आडवाणी भी शामिल थीं. कपूर परिवार को एक साथ फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. (Photo- Alia Bhatt/Instagram)

5 / 8
आलिया ने इंस्टाग्राम पर दिवाली सेलिब्रेशन की फोटोज को शेयर करने के साथ ही लिखा, 'फैम जैम एक्स दिवाली ग्लैम.' फोटोज के सामने आने के बाद फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और उनके लुक की तारीफ कर रहे हैं. (Photo- Alia Bhatt/Instagram)

6 / 8
अगर तस्वीरों में आलिया भट्ट के लुक की बात की जाए तो उन्होंने इस दौरान गोल्डन साड़ी कैरी की थी. इसके साथ ही उन्होंने मैचिंग जैकेट भी पहना था. उनका दिवाली लुक काफी पसंद किया जा रहा है. (Photo- Alia Bhatt/Instagram)

7 / 8
आलिया भट्ट ने अपने दिवाली लुक को कॉम्प्लिमेंट्री चोकर और मैचिंग मांग टीका के साथ कंप्लीट किया है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने सिंपल मेकअप किया था. उनके सादगी भरे लुक से नजरें हटा पाना भी मुश्किल हो रहा था. (Photo- Alia Bhatt/Instagram)

8 / 8
इतना ही नहीं, इस दिवाली सेलिब्रेशन की सबसे खास बात ये रही कि आलिया भट्ट ननद करीना कपूर संग नजर आईं. दोनों ने साथ में पोज भी दिया. उनकी बॉन्डिंग और केमिस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया. करीना शरारा स्टाइल ड्रेस में नजर आईं. (Photo- Alia Bhatt/Instagram)