
1 / 10
8 Web Series Releasing On OTT In 2026: नए साल 2026 की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में आज आपको 2026 में ओटीटी पर रिलीज होने वाली उन वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जिनका भौकाल देखने के लिए मिलने वाला है.

2 / 10
नया साल 2026 एंटरटेनमेंट के नजरिए से काफी बेहतरीन रहने वाला है. इस साल ओटीटी तक पर फिल्मों और वेब सीरीज की भरमार देखने के लिए मिलने वाली है. इस बार कई ऐसी वेब सीरीज भी रिलीज होने वाली है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहा है. इसमें रोमांटिक, पॉलिटिकल ड्रामा, थ्रिलर और सस्पेंस से भरी सीरीज शामिल हैं, जो फैंस का दिल जीतने वाली हैं. तो चलिए बताते हैं इस साल रिलीज होने वाली उन 8 सीरीज के से बारे में, जिनका ओटीटी पर दबदबा देखने के लिए मिलने वाला है. (Photo- IMDB)

3 / 10
संजय लीला भंसाली की पॉपुलर वेब सीरीज 'हीरामंडी', जिसे 1 मई, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. ऐसे में अब चर्चा जोरों पर है कि इसका दूसरा पार्ट इस साल यानी कि 2026 में रिलीज किया जा सकता है. हालांकि, अभी इसकी रिलीज डेट पर सस्पेंस बना हुआ है. इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा और अदिति राव हैदरी जैसे स्टार्स दिखाई दिए थे. (Photo- IMDB)

4 / 10
सोनी लिव की पॉपुलर वेब सीरीज 'गुल्लक' की सीजन 5 भी इस साल रिलीज किया जा सकता है, जिसकी रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है लेकिन, मध्यवर्गीय परिवार की रोजमर्रा की जिंदगी में होने वाली परेशानियों से लेकर छोटी-छोटी खुशियों पर आधारित इस सीरीज को लोग काफी पसंद करते हैं. (Photo- IMDB)

5 / 10
जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता और रघुबीर यादव स्टारर वेब सीरीज 'पंचायत 5' की रिलीज को लेकर भी दर्शकों के बीच काफी क्रेज बना हुआ है. 'पंचायत' का सिलसिला साल 2020 में शुरू हुआ था और अब तक इसके चार सीजन रिलीज किए जा चुके हैं जो हिट रहे हैं. ऐसे में अब पांचवे को लेकर भी दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट है. (Photo- IMDB)

6 / 10
इमरान हाशमी की सीरीज 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' भी रिलीज के लिए तैयार है. इसमें एक्टर एक कस्टम अधिकारी के रोल में हैं, जिसमें वह काफी जंच रहे हैं. इस सीरीज को 14 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. (Photo- IMDB)

7 / 10
इसके साथ ही जुए के खेल पर आधारित सीरीज 'मटका किंग' भी इसी साल यानी कि 2026 में रिलीज की जाएगी, जिसमें विजय वर्मा, कृतिका कामरा और साईं ताम्हणकर अहम रोल में दिखाई देने वाली हैं. माना जा रहा है कि इसे मार्च महीने में रिलीज किया जाएगा. हालांकि, इसकी रिलीज डेट अभी कंफर्म नहीं की गई है. इस पर सस्पेंस बरकरार है. इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देख पाएंगे. (Photo- IMDB)

8 / 10
इम्तियाज अली की रोमांटिक वेब सीरीज 'ओ साथी रे' भी इसी साल ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. इसमें अदिति राव हैदरी, अविनाश तिवारी और अर्जुन रामपाल अहम रोल में हैं. इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है. (Photo- IMDB)

9 / 10
भूमि पेडनेकर की सीरीज 'दलदल' भी ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. इसमें वह डीसीपी की भूमिका में हैं. ये एक मर्डर मिस्ट्री सीरीज है. (Photo- IMDB)

10 / 10
'ऑपरेशन सफेद सागर' इस साल की चर्चित सीरीज है, जिसे 2026 में रिलीज किए जाने की उम्मीद है. ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. ये एक वॉर ड्रामा सीरीज है, जिसमें समंदर के रास्ते दुश्मनों से भारतीय सैनिक लड़ते दिखेंगे. इसकी कहानी 1999 के कारगिल वॉर पर आधारित है. (Photo- IMDB)