
1 / 8
Womens WWE Stars Look Changed: WWE में कई सारी खूबसूरत महिला सुपरस्टार्स हैं. उन्होंने WWE में अच्छा प्रदर्शन कर अपना नाम बनाया. WWE ने भी महिला स्टार्स को पुश देकर आगे बढ़ाया है. कुछ वुमेंस रेसलर्स का पिछले कुछ सालों में लुक एकदम ही बदल गया है. उन्हें पहचान पाना बेहद मुश्किल हो गया है. आइए कुछ महिला रेसलर्स की पुरानी और नई तस्वीरों पर नजर डालते हैं. जानते हैं कि उनके लुक में इतना बदलाव कैसे आया.

2 / 8
पूर्व NXT वुमेंस चैंपियन पेज का लुक पिछले कुछ सालों में पूरी तरह से बदल गया है. 10-12 साल पहले वो एकदम अलग दिखती थीं. उन्होंने कुछ कॉस्मेटिक सर्जरी कराई और अब उनका लुक एकदम ही बदल गया है.

3 / 8
निकी बैला अपने डेब्यू के समय एकदम अलग दिखती थीं लेकिन अब उनका लुक पूरी तरह से बदल गया है. उन्होंने कुछ कॉस्मेटिक सर्जरी कराई है और इसी कारण उनका लुक बदल गया है. बता दें कि निकी अभी WWE में फुल टाइम रेसलिंग कर रही हैं.

4 / 8
एलेक्सा ब्लिस पिछले कुछ सालों में बिल्कुल बदल गई हैं. वो अपने WWE करियर के शुरुआती समय में अलग लगती थीं लेकिन अब बदल गई हैं. उनकी दोनों तस्वीरों में अंतर साफ तौर पर देखा जा सकता है.

5 / 8
ट्रिश स्ट्रेटस WWE इतिहास की सबसे सफल वुमेंस स्टार्स में गिनी जाती हैं. पिछले 10 साल में स्ट्रेटस का लुक पूरी तरह से बदल गया है. हालांकि, 49 साल की होने के बावजूद अभी भी वो बेहद खूबसूरत हैं.

6 / 8
शार्लेट फ्लेयर पहले के मुकाबले काफी अलग दिखती हैं. उम्र के साथ उनके चेहरे का लुक बदल गया है. उम्र के अलावा वेट लॉस से भी उनका चेहरा बदला है. आप तस्वीर में अंतर से देख सकते हैं.

7 / 8
एजे ली का लुक पिछले 10-12 साल में पूरी तरह बदल गया है. वो अब 38 साल की हो गई हैं लेकिन पहले से बेहद फिट हैं. साफ तौर पर पिछले 10 साल में वो अलग दिखने लग गई हैं. हालिया वापसी के बाद उनके लुक में बड़ा बदलाव नोटिस किया जा सकता है.

8 / 8
मैंडी रोज अभी WWE में काम नहीं करती हैं. पिछले 10 साल में उनका लुक पूरी तरह बदल गया है. उन्होंने अपनी फिटनेस पर खूब ध्यान दिया और कुछ कॉस्मेटिक सर्जरी कराई. इसी के चलते अब उनका लुक बदल दिया.