
1 / 6
IPL 2026 Mini Auction: आईपीएल 2026 के लिए सभी टीमों ने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. कई स्टार खिलाड़ी फ्रेंचाइजियों द्वारा रिलीज किए जा चुके हैं. ऐसे में ये खिलाड़ी आईपीएल मिनी ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मिनी ऑक्शन में 5 तूफानी ऑलराउंडर्स पर पैसों की बरसात हो सकती है.

2 / 6
लिस्ट में पहला नाम आंद्रे रसेल का आता है, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया है. रसेल ने कई सालों तक केकेआर के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाई. लेकिन अब उन्हें केकेआर रिलीज कर चुकी है. रसेल पर आगामी मिनी ऑक्शन में पैसों की बरसात हो सकती है, क्योंकि वह मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं.

3 / 6
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन पर भी सभी की निगाहें रहने वाली हैं. स्टार खिलाड़ी मुंबई इंडियंस और आरसीबी के लिए अपनी सेवाएं दे चुके हैं. ग्रीन शानदार ऑलराउंडर हैं, ऐसे में उनपर 20 करोड़ तक की बोली लग सकती है.

4 / 6
लिस्ट में तीसरा नाम ग्लेन मैक्सवेल का आता है, जो अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. टी-20 इंटरनेशनल में मैक्सवेल 5 शतक बना चुके हैं. मैक्सवेल पर भी करोड़ों रुपये की बोली लग सकती है.

5 / 6
रचिन रवींद्र सीएसके का हिस्सा थे. लेकिन वह येलो आर्मी के लिए खासा प्रभावित नहीं कर सके. ऐसे में फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया. हालांकि रचिन एक शानदार ऑलराउंडर हैं. ऐसे में उनपर भी पैसों की बरसात हो सकती है.

6 / 6
केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को बाहर का रास्ता दिखा दिया. उन्होंने पिछले सीजन टीम के लिए खासा कमाल नहीं दिखाया. ऐसे में अब आगामी सीजन के लिए केकेआर ने उन्हें दल से बाहर कर दिया. अय्यर पर भी आईपीएल ऑक्शन में सभी की निगाहें रहने वाली हैं.