TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Indigo Powder For White Hair: इंडिगो पाउडर के साथ मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें, सफेद बाल कह देंगे अलविदा

White Hair Remedy: क्या आपके सिर पर सफेद बाल जरूरत से ज्यादा दिखने लगे हैं तो आप इंडिगो पाउडर का इस्तेमाल करके देख सकते हैं. यह पाउडर बिना किसी केमिकल के सफेद बालों को मिनटों में काला कर सकता है.

सफेद बाल काले करने का देसी नुस्खा- Image Credit- Freepik

How to get Black Hair: आजकल सफेद बालों (White Hair) की समस्या बहुत आम हो गई है. इसलिए वक्त पर बालों को काला करते रहना चाहिए. लेकिन इसमें भी कोई दो राय नहीं है कि बालों को बार-बार रंग लगाने से यह कमजोर हो जाते हैं. कई बार सुंदर दिखने के बजाय बेजान लगते हैं. ऐसे में जरूरी है सही हेयर डाई का चुनाव करना. वैसे तो हमारे पास बहुत ऑप्शन हैं, लेकिन अगर आप चाहें तो इंडिगो पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे न सिर्फ बाल काले होते हैं, बल्कि उन्हें एक सुंदर लुक भी मिलता है. इसका इस्तेमाल फिलहाल दो तरह से करें, जिसमें अपनी पसंद के हिसाब से चीजें भी डाली जा सकती हैं. लेकिन बेहतर है कि आप सही तालमेल के साथ इंडिगो पाउडर सिर पर लगाएं.

सफेद बालों के लिए इंडिगो पाउडर कैसे इस्तेमाल करें? (White Hair Remedy With Indigo Powder)

इन चीजों की होगी जरूरत

  • इंडिगो पाउडर- 3 चम्मच
  • आंवला पाउडर- 2 चम्मच
  • अंडा- 1
  • पानी- जरूरत के हिसाब से
  • काले तिल का पेस्ट- 2 चम्मच

कैसे तैयार करें?

  • सबसे पहले इंडिगो पाउडर को एक कटोरी में डालकर अच्छी तरह से मिलाएं.
  • धीरे-धीरे पानी डालकर पेस्ट तैयार करें.
  • इसके बाद अंडा और तिल मिश्रण भी डाल दें.  
  • मिलाने के बाद बाकी बचा हुआ सामान भी डालकर 5 मिनट तक रख दें.
  • बस हो गया आपका काम, जिसे सिर पर लगाया जा सकता है. 

इंडिगो पाउडर से डाई बनाने का दूसरा तरीका

किन चीजों को होगी जरूरत

  • इंडिगो पाउडर- आधा कप
  • दही-1 चम्मच
  • मेहंदी- 2 चम्मच
  • पानी- जरूरत के हिसाब से 

कैसे तैयार करें?

  • एक कटोरे में इंडिगो पाउडर डालकर मिलाएं.
  • फिर इसमें मेहंदी और दही भी डाल दें.
  • पानी को धीरे-धीरे डालें और कुछ देर रख दें. 
  • बस आपका मास्क बनकर तैयार है. 

इसे भी पढ़ें- बढ़ते प्रदूषण से हो रहा है खासी जुकाम? अपनाएं डॉक्टर का बताया ये उपाय, मिल जाएगा तुरंत आराम

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---