Hair Care: बाल अगर खूबसूरत हों तो पूरे लुक पर चार-चांद लग जाते हैं. इसीलिए लोग अक्सर चाहते हैं कि उनके बाल लंबे, घने और चमकदार नजर आएं. लेकिन, अक्सर ही बाल या तो लंबे (Long Hair) नहीं होते और अगर होते भी हैं तो घने नहीं दिखते. आपकी इसी दिक्कत को दूर कर रहे हैं हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब. अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए जावेद हबीब (Jawed Habib) ने बताया है कि किस तरह रसोई की ही एक चीज बालों पर लगा ली जाए तो बाल लंबे और घने होने लगते हैं. बिना देरी किए आप भी जान लीजिए एक्सपर्ट का बताया यह नुस्खा.
यह भी पढ़ें - वाइट बाल किसकी कमी से आते हैं? यहां जानिए कम उम्र में बालों के सफेद होने का मुख्य कारण क्या है
---विज्ञापन---
जावेद हबीब ने बताया कैसे लंबे होंगे बाल
जावेद हबीब कहते हैं कि आपको हफ्ते में एक बाल बालों पर प्याज का रस लगाना है. प्याज का रस (Onion Oil) बालों को जड़ों से सिरों तक लंबा बनाने में मदद करता है. इसे आपको अपने बालों की सिर्फ जड़ों पर ही लगाना होगा.
---विज्ञापन---
दूसरा नुस्खा है बालों में सरसों का तेल (Mustard Oil) लगाना. जावेद हबीब की सलाह है कि जब भी आप बालों में शैंपू करते हैं उससे पहले बालों में सरसों का तेल जरूर लगाएं. इससे बालों को बढ़ने में मदद मिलती है.
ये नुस्खे भी आते हैं काम
रोजमेरी - बालों को लंबा करने के लिए आप रोजमेरी के पानी या रोजमेरी ऑयल को सिर पर लगा सकते हैं. रोजमेरी बालों को घना बनाती है और इससे बाल जड़ों से मजबूत बनते हैं.
मेथी के दाने - बालों को लंबा करने के लिए मेथी के दानों का इस्तेमाल किया जा सकता है. मेथी के दानों को रात के समय भिगोकर रखने के बाद अगली सुबह पीसकर बालों पर लगा लें. इसे 20 से 25 मिनट के बाद धोकर हटाया जा सकता है.
नारियल का तेल - बालों तो लंबा बनाने में नारियल का तेल भी असरदार होता है. नारियल के तेल में करी पत्ते को पकाकर लगा लिया जाए तो इसका असर बढ़ जाता है.
प्याज का तेल - बालों पर प्याज का तेल भी लगा सकते हैं. आप प्याज का तेल घर पर बना सकते हैं. इसके लिए प्याज को काटकर नारियल के तेल में 20 से 25 मिनट पकाने के बाद आंच से उतार लें.
यह भी पढ़ें- Madhuri Dixit के खूबसूरत बालों का राज है यह हेयर मास्क, आप भी मिनटों में पा सकती हैं सॉफ्ट बाल
अस्वीकरण - इस खबर को सामान्य जानकारी के तौर पर लिखा गया है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें या चिकित्सक से परामर्श करें. न्यूज24 किसी तरह का दावा नहीं करता है.