Largest Milk City Of World: दूध की जरूरत हर किसी को रहती है. यह हमारी हेल्थ को फायदा देने के साथ-साथ स्वाद भी देने का काम करता है. इसलिए दूध कहीं भी बहुत ही आसानी से मिल जाता है. आप अपनी पसंद से दूध को खरीद सकते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि एक देश ऐसा भी है जिसे दूध की राजधानी भी कहा जाता है. क्या आपको इस देश का नाम पता है? अगर नहीं तो इस लेख में आपको जानकारी मिल सकती है. यहां हम आपको बताएंगे कि किस देश को दूध की राजधानी कहा जाता है और क्यों? साथ ही, यह भी जानने की कोशिश करेंगे कि इसके पीछे की वजह क्या रही होगी.
भारत को कहा जाता है दूध की राजधानी
दुनिया के नक्शे में एक ऐसा देश है जिसे मिल्क की राजधानी कहा जाता है. इस देश का नाम भारत है, जो हमारे लिए सिर्फ एक उपाधि नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक मजबूत आर्थिक, सामाजिक और ऐतिहासिक कहानी भी है. इसके बारे मे नीचे बताया गया है.
---विज्ञापन---
इसे भी पढ़ें- सर्दी का राजा कौन सा फल है? ठंड में बीमारियों को दूर रखेगा यह Fruit
---विज्ञापन---
- कहा जाता है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पाद करने वाला देश है.
- यहां पर गाय, भैंस या दूध देने वाले जानवर बड़ी मात्रा में पाए जाते हैं.
- गांव में सबसे ज्यादा दूध बेचने का काम किया जाता है. वहां यह आमदनी का मुख्य स्रोत बना हुआ है.
1970 के दशक से जुड़ा है मामला
1970 के दशक में दूध के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आए. यही वो वक्त था जब देश में व्हाइट रेवोल्यूशन आंदोलन चल रहा था, जिसने दूध उत्पादन के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किया. इस आंदोलन के जरिए अमूल जैसी कंपनी का निर्माण हुआ था. इसके बाद दूध का उत्पाद काफी बढ़ गया.
दुनिया का सबसे महंगा दूध कौन-सा है?
दुनिया में सबसे महंगा दूध गधी का दूध होता है. इसकी कीमत भारत में 5 हजार से 10 हजार रुपये प्रति लीटर तक हो सकती है. यह अपने फायदे के लिए जाना जाता है. इसका इस्तेमाल ज्यादातर खूबसूरती के लिए किया जाता है.
इसे भी पढ़ें- Office Romance के मामले में भारत ने UK और US को छोड़ा पीछे, रैंकिंग में आया यह नंबर