Akbar Ki Kabar Kaha Hai: भारत में घूमने और देखने के लिए बहुत कुछ है. ऐसे में अगर आप कुछ ऐतिहासिक देखना चाहते हैं तो आपको मुगल काल में बनाए गए मकबरे, भवन और किले को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए. यह आज भी अपने दौर की कहानियों को लोगों को चीख-चीख कर बताने का काम करते हैं. मिसाल के तौर पर आगरा में मौजूद ताजमहल आज भी दो लोगों की बेइंतहा मोहब्बत का इजहार कर रहा है. इसके अलावा, बाकी मुगलों की ऐतिहासिक इमारतों में आपको बादशाहों की सत्ता, कला और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिलेगी. इसी लिस्ट में मुगल बादशाह अकबर का मकबरा भी शामिल है, जहां पर आज भी उसके प्यार और शासन की गूंज गूंज रही है. ऐसे में अगर आप इतिहास प्रेमी हैं और कुछ नया अच्छा एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आपको अकबर का मकबरे को विजिट करना चाहिए और इससे जुड़ा इतिहास जानना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- घूमने के लिए किसी ‘स्वर्ग’ से कम नहीं हैं ये 3 राज्य, आज है इनका जन्मदिन; सुंदरता ऐसी कि भूल जाएंगे विदेश
---विज्ञापन---
कहां स्थित है मुगल बादशाह अकबर का मकबरा?
मुगल बादशाह का मकबरा आगरा के सिकंदरा जिले में स्थित है. यह दिल्ली से लगभग 10 किलोमीटर दूर है और दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के पास है. इतिहास के अनुसार इस मकबरे का निर्माण अकबर ने अपने शासनकाल में ही करवाना शुरू कर दिया था, लेकिन 1605-1613 के बीच उनके बेटे यानी जहांगीर ने इसकी मरम्मत पूरी करवाई थी, क्योंकि अकबर की मृत्यु 1605 ई. में हुई थी.
---विज्ञापन---
क्या है इस मकबरे की खासियत?
अकबर का यह मकबरा सिर्फ एक ऐतिहासिक इमारत नहीं, बल्कि उनकी उदार सोच और धार्मिक एकता का प्रतीक भी है. इसकी बनावट विविध संस्कृतियों के आधार पर तय की गई थी. यहां पर अकबर की कब्र को भी बहुत ही शानदार तरीके से बनाया गया है.
अकबर के मकबरे से जुड़े रोचक तथ्य
- इतिहास के अनुसार इस मकबरे की रूपरेखा और स्थापत्य शैली बहुत ही अनोखी है. यहां पर आपको मुगल, फारसी और भारतीय वास्तुकला का सुंदर संगम देखने को मिलेगा.
- इस मकबरे को पांच मंजिला बनाया गया है और अलग-अलग तरह से डिजाइन किया गया है. हर मंजिल पर आपको काफी कुछ देखने को मिलेगा और जब भी आप मकबरे की सबसे ऊपरी मंजिल पर जाएंगे, वह आपको खुली हुई मिलेगी.
- मकबरे के चारों ओर चारबाग शैली का बगीचा भी मौजूद है, जो मुगल कालीन बागवानी का एक अच्छा उदाहरण है. मकबरे के अंदर जाते ही आपको विशाल और सुंदर नक्काशी से सजा हुआ दरवाजा मिलेगा.
इसे भी पढ़ें- Solo Trip Lover के लिए भारत की 5 बेस्ट जगहें, जहां मिलेगा सुकून और नेचर का असली मजा