Amrit Udyan Kab Khulega: फरवरी का महीना प्यार करने वालों के लिए बेहद खास माना जाता है. वैलेंटाइन वीक की वजह से इस दौरान कपल्स एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए कहीं घूमने या खास जगह पर जाने का प्लान बनाते हैं. ऐसे में रोमांटिक माहौल, सुहावना मौसम और यादगार पल फरवरी को कपल्स के लिए परफेक्ट बना देते हैं. अगर आप भी अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के मशहूर अमृत उद्यान को घूमने का मन बना सकते हैं, क्योंकि बहुत ही जल्द इसके मुख्य द्वार आम जनता के लिए खुलने वाले हैं. बता दें, इस खूबसूरत जगह को हर साल वसंत ऋतु के आते ही आम जनता के लिए खोल दिया जाता है, ताकि लोग फूलों और हरियाली का आनंद ले सकें. इस बार किस दिन इसका मुख्य द्वार लोगों के लिए खुलेगा. आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं.
इसे भी पढ़ें- शाम की चाय के साथ सर्व करें मेथी की कुरकुरी मठरी, बिना ज्यादा तेल इस्तेमाल किए इस तरह करें तैयार
---विज्ञापन---
अमृत उद्यान के बारे में जानिए
अमृत उद्यान राष्ट्रपति भवन में मौजूद एक बेहद खूबसूरत बगीचा है, जिसे पहले मुगल गार्डन के नाम से जाना जाता था. यह उद्यान साल में कुछ खास दिनों के लिए आम जनता के लिए खोला जाता है. यहां रंग-बिरंगे फूल, हरी-भरी घास, फव्वारे और शांत वातावरण मिलता है.
---विज्ञापन---
आम जनता के लिए कब खुलेगा?
राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान 3 फरवरी 2026 से 31 मार्च 2026 तक आम लोगों के लिए खुला रहेगा. इस दौरान आप कभी भी जाने का प्लान बना सकते हैं. हालांकि, यहां पर जाने के लिए आपको सुबह 10 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक जाना होगा. 5 बजे के बाद आपको अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. इसके अलावा, सोमवार को देखभाल करने के लिए यह बंद रहता है. साथ ही, होली पर भी इस बगीचे को बंद करने का फैसला लिया है.
कैसे मिलेगी अमृत उद्यान में एंट्री?
इस जगह को एक्सप्लोर करने के लिए आपको शुल्क देने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि अंदर जाने के लिए कोई टिकट नहीं हैं. हालांकि, आप राष्ट्रपति भवन की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन जाकर अपनी बुकिंग कर सकते हैं. वरना वहीं जाकर आपको बस रजिस्ट्रेशन करना होगा. यह सुविधा आपको राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 के बाहर आसानी से मिल जाएगी.
क्यों एक्सप्लोर करना चाहिए अमृत उद्यान?
अमृत उद्यान में आपको रंग-बिरंगे फूल देखने को मिलेंगे. आप यहां पर लाल-पीले गुलाब, ट्यूलिप, लिली, डैफोडिल समेत कई रंग-बिरंगे पौधे भी देख सकते हैं. अगर आपको नेचर पसंद है तो यह जगह आपके लिए बहुत ही अच्छी है.
कैसे जाएं अमृत उद्यान?
यहां जाने के लिए आपको केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन आना होगा, क्योंकि यहां से आपको शटल बस आसानी से मिल जाएगी. यह बस आपको सीधा 35 नंबर गेट पर छोड़ेगी. यह शटल बस सेवा आपको सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक हर 30 मिनट में मिल जाएगी.
इसे भी पढ़ें- Republic Day Trip: 10 हजार से कम में गणतंत्र दिवस पर कहां घूमना है सबसे बेस्ट? देखें लिस्ट