Tip For Healthy Skin: क्या है थर्मल वॉटर? हेल्दी स्किन के लिए क्यों माना जाता है अमृत? यहां जानें
Thermal water facial toner
How to make thermal water facial toner: थर्मल वॉटर घर की टंकी या नदी के पानी से बहुत अलग होता है इसको हॉट स्प्रिंग वॉटर के नाम से भी जाना जाता है जोकि गर्म झरनों का पानी होता है। ये पानी धरातल की गहराइयों में मौजूद होता है। इस पानी के गर्म होने के पीछे की वजह जियोथर्मल एक्टिविटी होती है।
थर्मल वॉटर दिखने में तो साधारण पानी की तरह ही होता है लेकिन इसमें पोषक तत्वों की मात्रा बहुत अधिक मौजूद होती है। थर्मल वॉटर आपकी स्किन के लिए बेहतरीन माना जाता है। इसलिए अगर आप थर्मल वॉटर को अपने स्किन केयर में शामिल करते हैं तो इससे आपकी स्किन को खूब सारे लाभ प्रदान होते हैं।
ऐसे में आज हम आपके लिए थर्मल वॉटर की मदद से फेशियल टोनर बनाने की विधि लेकर आए हैं। ये आपकी स्किन पर एक अमृत के समान होता है, तो चलिए जानते हैं थर्मल वॉटर फेशियल टोनर (How To Make thermal water facial toner) बनाने की विधि-
थर्मल वॉटर फेशियल टोनर बनाने की सामग्री-
- थर्मल वॉटर 1/2 कप
- गुलाब जल 1/2 कप
थर्मल वॉटर फेशियल टोनर कैसे बनाएं? (How To Make thermal water facial toner)
- थर्मल वॉटर फेशियल टोनर बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें।
- फिर आप इस बाउल में थर्मल वॉटर और गुलाब जल डालें।
- इसके बाद आप इन दोनों को अच्छी तरह से मिला लें।
- फिर आप इस मिक्चर को एक स्प्रे बॉटल में भर लें।
- इसके बाद आप इसको फ्रिज में रखकर स्टोर करें।
- अब आपका थर्मल वॉटर फेशियल टोनर बनकर तैयार हो चुका है।
- फिर आप इसको चेहरे पर रोजाना टोनर की उपयोग करें।
- आप इस टोनर को किसी भी स्किन टाइप पर आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.