TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Valentine week: गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट देकर लाएं करीब? इस वैलेंटाइन करें ये शानदार तैयारी

Valentine week: प्यार का त्योहार कहे जाने वाले वैलेंटाइन डे पर कपल बहुत कुछ अलग करने का सोचते हैं। वे अपने पार्टनर को खुश करने के मकसद से गिफ्ट भी लेते हैं। हालांकि, वैसे तो सालभर ही लड़के व लड़की एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं, लेकिन इस वीक जो कुछ भी किया जाता है […]

Valentine week: प्यार का त्योहार कहे जाने वाले वैलेंटाइन डे पर कपल बहुत कुछ अलग करने का सोचते हैं। वे अपने पार्टनर को खुश करने के मकसद से गिफ्ट भी लेते हैं। हालांकि, वैसे तो सालभर ही लड़के व लड़की एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं, लेकिन इस वीक जो कुछ भी किया जाता है वह दोनों के प्यार को कुछ ज्यादा ही बढ़ा सकता है। इस प्रेम के वीक में दोनों को ही एक दूसरे से काफी उम्मीदें होती हैं, ऐसे में आप कुछ ऐसा करें जिससे आपकी गर्लफ्रेंड आपके और नजदीक आए व आपसे प्यार बढ़े। और पढ़िए –Matar Pulao Recipe: नाश्ते में बनाए स्वाद से भरा मटर पुलाव, जानें आसान रेसिपी

ये 6 गिफ्ट करेंगे आपके पार्टनर को खुश

यदि आप वेलेंटाइन डे पर अपनी प्रेमिका या पत्नी को सरप्राइज देने की प्लान बना रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ रचनात्मक और लीक से हटकर गिफ्ट आइडिए लेकर आए हैं ताकि उन्हें प्यारा और स्पेशल महसूस हो।

1. Customised Jewellery

एक महिला के लिए कस्टमाइज्ड ज्वैलरी पीस को कोई दूसरा गिफ्ट नहीं हरा सकता। आपकी पत्नी या प्रेमिका के लिए कस्टमाइज्ड ज्वैलरी न केवल उन्हें आश्चर्यचकित करेगा बल्कि आपको उनका दिल जीतने में भी मदद करेगा। हार, कपल अंगूठियां, कंगन और अन्य वस्तुओं आप विभिन्न ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइटों से चुन सकते हैं और ऑर्डर कर सकते हैं। अपने प्यार का नाम लिखी हुई ज्वैलरी बहुत चर्चा में है।

2. Hand Casting Kit

हैंड-कास्टिंग किट ने हाल के दिनों में अपनी जगह बनाई है। इसमें एक बाल्टी, दस्ताने, मोल्डिंग पाउडर, एक डी-मोल्डिंग स्टिक और एक प्रैक्टिस किट है जिससे आप सीख सकते हैं कि चीजें कैसे काम करती हैं। हैंड-कास्टिंग किट के साथ आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं और अपने रिश्ते को मजबूत कर सकते हैं जो आपको अपने रिश्ते में कला का काम करने की अनुमति देगा।

3. Love Hampers

लव हैम्पर्स आपके प्रिय के लिए विभिन्न उपहारों का सही संयोजन हैं। वे आपकी प्रेमिका या पत्नी के लिए एक बेहतरीन वैलेंटाइन गिफ्ट हो सकते हैं। आप इसे व्यक्तिगत और रोमांटिक बनाने के लिए चॉकलेट, अपने हाथों से बनाए कार्ड, गुलाब, मग, फोटो मैग्नेट, ज्वैलरी और बहुत कुछ आइटम जोड़ सकते हैं।

4. Skincare Kit

स्किनकेयर किट में कुछ आवश्यक चीजें होती हैं जो लड़कियों के लिए बहुत काम ही व डेली रूटीन वाली होती हैं। अपनी प्रेमिका को खराब ब्रांड से मुक्ति दिलाते हुए कुछ अच्छा विकल्प तैयार करते हुए सरप्राइज दें।

5. Instant Camera

इंस्टेंट कैमरा में बहुत कुछ सुविधाएं होती हैं। अगर पार्टनर को छोटे-छोटे पलों को कैद करने का शौक है, तो यह उसके लिए बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। आपके द्वारा फोटो लेने के कुछ ही सेकंड में फोटो आपके पास होंगी और इसमें वे सभी तरीके शामिल होते हैं जिनकी आवश्यकता आपको फिल्म को शूट करने के बाद विकसित करने के लिए होती है। जैसे एडिट करने का ऑप्शन। और पढ़िए –Ajwain Paratha Recipe: ऐसे बनाए अजवाइन का हेल्दी और टेस्टी पराठा, खाने वाले पूछेंगे बनाने का तरीका

6. Handmade Greeting Card

एक लड़की उस आदमी की बहुत प्रशंसा कर सकती है, जो अपने हाथ से बना कार्ड उपहार में दे। एक लड़की उस आदमी की प्रशंसा करती है जो उसके लिए मीठे इशारे करने में अपना समय लगाता है। प्यार इन सभी छोटी चीजों के बारे में है। इसलिए, अपना रचनात्मक सोच पर गौर करें और अपनी गर्ल के लिए एक सुंदर हाथ से बना ग्रीटिंग कार्ड डिजाइन करें और उसमें कुछ हस्तलिखित नोट्स जोड़ें ताकि वह पढ़ सके और प्यार महसूस कर सके।

Valentines Day के बारे में

हर साल, 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है और यह प्यार और रोमांस के सबसे प्रतीक्षित सप्ताहों में से एक है। दुनिया भर में वैलेंटाइन वीक बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हर साल 07 फरवरी को रोज डे के साथ होती है, इसके बाद प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे और किस डे आते हैं। और पढ़िए – लाइफस्टाइल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.