Best Market In Delhi For Clothes: शादी का सीजन शुरू होते ही घरों में रौनक बढ़ जाती है. हर कोई अपने लिए सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश कपड़े खरीदना चाहता है चाहे वो दुल्हन का लहंगा हो या दूल्हे की शेरवानी. अगर आप भी अपनी या अपने किसी करीबी की शादी के लिए परफेक्ट आउटफिट की तलाश में हैं, तो दिल्ली आपके लिए फैशन का हब साबित हो सकती है. यहां ऐसे कई मार्केट हैं जहां आपको डिजाइनर लहंगे, शेरवानी, साड़ी, गाउन और एक्सेसरीज बहुत ही आराम से और बजट अनुसार मिल जाएंगी. तो आइए जानते हैं दिल्ली के 5 बेहतरीन मार्केट, जहां शादी की शॉपिंग न सिर्फ आसान है बल्कि यादगार भी बन जाती है.
दिल्ली के 5 फेमस मार्केट | Delhi 5 Famous Market
करोल बाग
अगर आप शादी के लिए डिजाइनर कपड़े लेना चाहते हैं तो आप करोल बाग आने का प्लान कर सकते हैं, जहां आपको काफी वराइटी में सुंदर कपड़े मिल सकते हैं. इतना ही नहीं, आप यहां कपड़ों के साथ टेस्टी फेमस स्ट्रीट फूड्स का मजा भी ले सकते हैं.
---विज्ञापन---
लाजपत नगर
लाजपत नगर बहुत ही लोकप्रिय मार्केट है, जहां आप शॉपिंग के लिए जा सकते हैं. यहां आपको बजट-फ्रेंडली ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे. अगर आप कम बजट या फैमिली के कई सदस्यों के लिए शॉपिंग करना चाहते हैं, तो यह जगह सबसे सही साबित हो सकती है.
---विज्ञापन---
राजौरी गार्डन
ब्राइडल लहंगे और शेरवानी के लिए यह मार्केट बहुत ही बेस्ट साबित हो सकती है. यहां आप जाने का प्लान कर सकते हैं. इतना ही नहीं, आपको यहां शादी से संबंधित काफी कुछ आसानी से मिल सकता है, जिससे आपको बार-बार मार्केट जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
ये भी पढे़ं- शादी से पहले पार्टनर के बारे में पता होनी चाहिए ये 7 बातें, नहीं तो उम्र भर रिश्ता निभाना हो सकता है मुश्किल
चांदनी चौक
चांदनी चौक वह जगह है जहां देशभर से लोग शादी की शॉपिंग करने आते हैं. इसे शादी की शॉपिंग का गढ़ कहा जाता है. आप चाहें तो यहां आ सकते हैं. आपको कई सारी वराइटी में लहंगे, शेरवानी, गाउन, इंडोवेस्टर्न सब कुछ बजट अनुसार मिल जाएगा.
लाल क्वार्टर मार्केट
अगर आपको डिजाइनर ड्रेस या लहंगे लेने हैं तो आप लाल क्वार्टर मार्केट, जो कि कृष्णा नगर में स्थित है, जाने का सोच सकते हैं. यहां आपको पर्स से लेकर गोल्ड और आर्टिफिशियल ज्वेलरी तक सब कुछ आसानी से एक ही मार्केट में मिल जाएगा.
ये भी पढे़ं-Skin Care: शादी का सीजन आ रहा है पास? शहद में मिलाकर लगा लें ये चीज, त्वचा पर आ जाएगा ग्लो